कार्यस्थल का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराना होगा. वहीं, टेंपरेचर आदि मापने के लिए व्यवस्था को भी वहां रखना होगा. साथ ही कार्यस्थल सैनिटाइजर भी रखना होगा ताकि, आने-जाने वाले लोग एवं कार्य करने वाले कर्मी समय-समय पर अपने हाथों की सफाई कर सकें.
- जिला पदाधिकारी ने दिए निर्देश, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
- सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजेशन का रखना होगा ख्याल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार जिले में अब मोटर स्पेयर पार्ट्स तथा मालवाहक वाहनों की मरम्मत हेतु गैरेज आदि खोले जाएंगे. जिला पदाधिकारी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि, दुकानें तथा मोटर गैरेज खोले जाने के दौरान लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क आदि का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाएगा. साथ ही साथ प्रत्येक पाली के बाद कार्यस्थल का नियमित रूप से सैनिटाइजेशन कराना होगा. वहीं, टेंपरेचर आदि मापने के लिए व्यवस्था को भी वहां रखना होगा. साथ ही कार्यस्थल सैनिटाइजर भी रखना होगा ताकि, आने-जाने वाले लोग एवं कार्य करने वाले कर्मी समय-समय पर अपने हाथों की सफाई कर सकें.
डीएम के निर्देश के बारे में बताते हुए सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, आदेश में यह भी कहा गया है कि जो लोग कार्यस्थल पर यत्र तत्र थूकते पाए जाएंगे उन्हें दंडित भी किया जाएगा. दूसरी तरफ यह पूछे जाने पर कि, किताबों की दुकान आदि कब तक खोली जा सकेगी? सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि, बक्सर रेड जोन में आ चुका है. ऐसे में एक-दो दिन तक संक्रमित मरीजों की संख्या को देखने के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.
0 Comments