स्कूली बच्चों ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, पेंटिंग्स के माध्यम से समझाई कोरोना संक्रमण की भयावहता व बचाव..

देश के प्रधानमंत्री बार-बार देश को लोगों को कोरोना से बचने का उपाय बता रहें हैं. वहीं, जिले में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए हम बच्चों का भी दायित्व है कि, हम भी समाज मे कोरोना के प्रति जागरूकता लाएं.

- प्रतिभावान बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर किया क्षमता को प्रदर्शित
- ऑनलाइन क्लास के माध्यम से मिली कुछ नया करने की प्रेरणा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा हुआ है. मानव जाति के लिए खतरा बन चुके कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार हो या सामाजिक संस्थाएं हर कोई अपने अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में बक्सर में स्कूली बच्चे अपनी शानदार पेंटिंग्स के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहें हैं.

कहतें हैं कि प्रतिभा न छिपती न मिटती है अवसर पाकर निखर ही आती है. स्कूल बंद हैं तो क्या ऑनलाइन क्लास तो है. हुनर और जिम्मेदारी का एहसास हम यहीं से कराएंगे. इसी संकल्प के साथ जी बक्सर कुछ बच्चियां अपनी जिम्मेदारी का एहसास करा रही हैं. 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीकों को प्रदर्शित करतीं ये शानदार पेंटिंग्स बक्सर स्थित एस एस कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई है. कक्षा नवीं में पढ़ने वाली छात्रा सिया कुमारी ने कहा कि, चूंकि अभी पूरा विश्व कोविड-19 के महामारी से बहुत बुरी तरह से जूझ रहा है. देश के प्रधानमंत्री बार-बार देश को लोगों को कोरोना से बचने का उपाय बता रहें हैं. वहीं, जिले में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए हम बच्चों का भी दायित्व है कि, हम भी समाज मे कोरोना के प्रति जागरूकता लाएं.

विद्यालय की प्राचार्य वंदना राय बताती हैं कि, पेंटिंग के द्वारा जागरूकता  लाने के इस प्रयास में विद्यालय की छात्रा हिमानी कुमारी, सिया कुमारी, नित्या कुमारी, श्रेया कुमारी, कशिश कुमारी, खुशी कुमारी, प्रिया कुमारी, सौम्या कुमारी 
तथा शिक्षिका जिज्ञासा कुमारी का विशेष योगदान रहा.















Post a Comment

0 Comments