कोरोना महामारी से लड़ने और शरीरिक दूरी का पालना करते हुए ब्राह्मण परिवार अपने निवास पर ही पूजा-अर्चना करेगें और दीपक जलाएंगे. इस बार निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा एवं भण्डार निरस्त कर दिया गया है.
- ब्राम्हण एकता मंच के द्वारा की गई अपील
- नहीं निकाली जाएगी शोभायात्रा, कोरोना संकट को लेकर आह्वान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉकडाउन के चलते भगवान परशुराम जयंती महोत्सव के कार्यक्रम, इस साल नहीं होंगे. जयंती के दिन सभी ब्राह्मण बन्धु समाजिक दूरी बना अपने अपने घरो पर पूजा-अर्चना करेंगे. अपील करते हुए ब्राह्मण एकता मंच के महासचिव मुनमुन पाठक ने सभी विप्रजनों से घर-घर दीपक लगाकर ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आराधना और कोरोना वायरस से हो रही वैश्विक महामारी से मुक्ति दिलाए जाने की प्रार्थना करने का आह्वान किया है.
ब्राह्मण एकता मंच के मीडिया प्रभारी राघव पाण्डेय ने बताया कि 25 अप्रैल को ब्राह्मण समाज के आराध्य देव और भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जयंती पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर ये फैसला लिया गया. कोरोना महामारी से लड़ने और शरीरिक दूरी का पालना करते हुए ब्राह्मण परिवार अपने निवास पर ही पूजा-अर्चना करेगें और दीपक जलाएंगे. इस बार निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा एवं भण्डार निरस्त कर दिया गया है. परशुराम जयंती पर सभी विप्रजनों से सुबह अपने-अपने घरों पर भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना एवं शाम को दीपक जलाने जाने की अपील की है.
0 Comments