बताया कि, कोरोना संक्रमण की चेन भले ही टूट गई हो लेकिन, अब भी एहतियात के तौर पर लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि, अब नए जिलों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
- बक्सर से 6 तथा पटना से 3 मरीज़ों को मिली छुट्टी
- संक्रमण चेन टूटने के बाद भी एहतियात बरतने की जताई जा रही आवश्यकता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना रेड जोन बन चुके जिले के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि, जिला के आसोलेशन केंद्र से 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ एनएमसीएच से तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. इस प्रकार कुल 9 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. ऐसे में जिले में अब केवल दो एक्टिव मरीज कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं.
सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, कोरोना संक्रमण की चेन भले ही टूट गई हो लेकिन, अब भी एहतियात के तौर पर लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि, अब नए जिलों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग आदि का अनुपालन नितांत आवश्यक है तथा आवश्यक है कि, लोग संक्रमण से बचाव के लिए नियमित रूप से सैनिटाइजेशन भी करते रहे.









0 Comments