इसी प्रकार सभी प्रखंड मुख्यालय में भी दुकानों को चिन्हित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दुकानों को सूचीबद्ध करें तथा अनुमंडल पदाधिकारी को भेजें. जिला पदाधिकारी ने अगले 24 घंटे के अंदर दुकानों की सूची तथा रोस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
- सभी तरह की दुकानें हैं सूची में शामिल, कपड़ों की दुकानों का नहीं है उल्लेख
- पुस्तकों की दुकानों को खोले जाने के निर्देश पर निजी विद्यालय संघ ने जताई प्रसन्नता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में दुकानों को खोले जाने के लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा 24 घंटे के अंदर रोस्टर बनाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रेषित पत्र में बताया है कि, जिले में इलेक्ट्रॉनिक गुड्स पंखा कूलर एयर कंडीशनर (बिक्री एवं मरम्मत), मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस एवं बैटरी (बिक्री एवं मरम्मत) ऑटोमोबाइल, टायर एवं ट्यूब्स, मोटर वाहन, मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि (मरम्मत सहित) निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा: सीमेंट, स्टील, बालू, स्टोन, मिट्टी, सीमेंट ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाइप, सेनेटरी फिटिंग, लोहा, पेंट, शटरिंग सामग्री, शैक्षणिक पुस्तकों एवं विद्युत पंखों की दुकान खोली जा सकेंगी. इसके साथ ही ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकानें प्रत्येक एक दिवस के अंतराल पर खोली जाएंगी. हालांकि, गैरेज एवं वर्कशॉप प्रतिदिन खोला जाएगा. वहीं, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान जिला स्तर पर एक ही खोली जाएगी. वहीं, प्रदूषण जांच केंद्र भी खोले जा सकते हैं. हालांकि इनमें कपड़ों की दुकानों का उल्लेख नहीं है.
जिला पदाधिकारी ने इस संदर्भ में एक पत्र बक्सर एवं डुमराँव अनुमंडल पदाधिकारी को प्रेषित करते हुए कहा है कि, दुकानों के संचालन की अनुमति प्रदान करने हेतु नगर परिषद बक्सर एवं डुमराव के अंतर्गत इन सभी दुकानों को सूचीबद्ध किया जाए तथा नगर परिषद क्षेत्र को जोन में विभाजित किया जाए. प्रत्येक जोन में एक तरह की सेवा की दुकानों को चिन्हित करते हुए रोस्टर भी बनाया जाए. इसी प्रकार सभी प्रखंड मुख्यालय में भी दुकानों को चिन्हित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दुकानों को सूचीबद्ध करें तथा अनुमंडल पदाधिकारी को भेजें. जिला पदाधिकारी ने अगले 24 घंटे के अंदर दुकानों की सूची तथा रोस्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
उधर पुस्तकों की दुकानों को खोले जाने की आदेश के बाद निजी स्कूल संचालक संघ के संयोजक रविंद्र सिंह ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि, प्रशासन ने किताबों की उपयोगिता को समझा इसके लिए जिला पदाधिकारी को धन्यवाद.









0 Comments