चिकित्सक डॉ संजय कुमार तथा स्वास्थ्य सहायक धीरज कुमार के अथक प्रयास से गोली को सर से निकाल लिया गया, जिसके बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
- राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ के रहने वाले हैं घायल युवक
- गंभीर हालत में वाराणसी के लिए रेफर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल में शाम तकरीबन 8:00 बजे एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया जब एक युवक को घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया. युवक के सिर में गोली लगी हुई थी जो कि बाहर से ही फंसी हुई दिखाई दे रही थी. चिकित्सक डॉ संजय कुमार तथा स्वास्थ्य सहायक धीरज कुमार के अथक प्रयास से गोली को सर से निकाल लिया गया, जिसके बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के सिसराढ़ के रहने वाले शंभू कुमार सिंह के 30 वर्षीय पुत्र बालकृष्ण को सिर में गोली लगी थी. युवक ने स्वयं को गोली मार ली अथवा उसे किसी ने गोरी मारी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया. परिजन ने मामले में कुछ खास नहीं बताया तथा युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने भी ज्यादा पूछताछ नहीं की.
वीडियो:









0 Comments