दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराध कर्मियों ने सब्जी विक्रेता को घेर कर उसे गोली मार दी थी तथा आराम से भाग निकलने में सफल रहे थे. घटनास्थल पर मिले सुराग तथा परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
- परिजनों के बयान पर दर्ज कराई गई है 4 नामजदों के विरुद्ध प्राथमिकी
- पुलिस कर रही अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिकरौल थाना क्षेत्र के भखवा लख नहर के पास हुई सब्जी विक्रेता की हत्या किसी पुरानी रंजिश के कारण कारित की गई है. गुरुवार को हत्याकांड के संदर्भ में चार नामजद लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इस बबतबथानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर अपराध कर्मियों को तलाश करने में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि, बुधवार को दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराध कर्मियों ने सब्जी विक्रेता को घेर कर उसे गोली मार दी थी तथा आराम से भाग निकलने में सफल रहे थे. घटनास्थल पर मिले सुराग तथा परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि, जल्द ही उन्हें दबोच लिया जाएगा.
बता दें कि, बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को सिकरौल थाना क्षेत्र के भगवा लख नहर के समीप बुधवार को दिन में 3:45 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के गुड़ियाडीह निवासी सब्जी विक्रेता ददन भर (50 वर्ष) को गोली मार दी थी. वह सब्जी बिक्री का काम करते थे तथा घटना के वक्त ठेला लेकर सब्जी बेचने जा रहे थे.









0 Comments