भाजपा ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, बक्सर के प्रभारी बनाए गए भुअर ओझा ..

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय से सूबे के सभी विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी की गई है. जिसमें बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. 

-  प्रदेश भाजपा के द्वारा  पूरे बिहार समेत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की सूची जारी
- नेताओं ने भी शुभकामना, कहा - चुनाव में जीत निश्चित


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान ही विभिन्न पार्टियों के द्वारा विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय से सूबे के सभी विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी की गई है. जिसमें बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. डुमराँव में जहां कौशल विद्यार्थी को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है वहीं, दूसरी तरफ बक्सर में मुक्तेश्वर ओझा उर्फ़ भुअर ओझा को प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही ब्रह्मपुर संजय सहाय तथा राजपुर सुरक्षित से शिवेश राम को प्रभारी बनाया गया है. 

भुअर ओझा को बक्सर विधानसभा का प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा के निवर्तमान प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जिला प्रभारी सुरेश मिश्र उर्फ पिंकू समेत कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है तथा बताया है कि, पार्टी के द्वारा लिया गया फैसला विधानसभा चुनाव में विजय सुनिश्चित करने वाला होगा. इसके अतिरिक्त भाजयुमो नेता सौरभ कुमार तिवारी और राहुल दुबे ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है.














Post a Comment

0 Comments