उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया उक्त पुलिसकर्मी भोजपुर पुलिस लाइन से 21 अप्रैल को अररिया निकले और वहाँ 22 अप्रैल को पहुँचे जहाँ उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. डीएम ने बताया कि, पुलिसकर्मी डुमरांव के किसी गांव के रहने वाले हैं ऐसे में संक्रमण की आशंका के मद्देनजर उनके परिजनों की जांच भी कराई गयी. जिसमें कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया.
- सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी
- कहा, अगले 28 दिनों तक सख्ती से होगा नया भोजपुर की निगरानी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्रशासन के द्वारा यह जानकारी दी गई है कि, अररिया में पॉजिटिव पाए गए बक्सर निवासी पुलिस कर्मी के परिवार के सैंपल जांच हेतु भेजा गया था. सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है.
दरअसल, बक्सर के पुलिसकर्मी के अररिया में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में भी संक्रमण की आशंका बढ़ गई थी. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि, जिले के रहने वाले एक पुलिस कर्मी जो कि, अररिया में पदस्थापित हैं उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया उक्त पुलिसकर्मी भोजपुर पुलिस लाइन से 21 अप्रैल को अररिया निकले और वहाँ 22 अप्रैल को पहुँचे जहाँ उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया. डीएम ने बताया कि, पुलिसकर्मी डुमरांव के किसी गांव के रहने वाले हैं ऐसे में संक्रमण की आशंका के मद्देनजर उनके परिजनों की जांच भी कराई गयी. जिसमें कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया.
वहीं, नया भोजपुर में एक लक्षण के आधार पर पॉजिटिव पाए गए मरीज़ के परिवार वालों का जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है. वर्तमान में नया भोजपुर के सभी लोगों का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है. कोई भी रिपोर्ट लंबित नहीं है. जो रिपोर्ट भी लंबित है वो पॉजिटिव मरीज़ का फॉलोअप रिपोर्ट है. इसके साथ ही 26 पॉजिटिव मरीज़ का पहला रिपोर्ट नेगेटिव आया है। कल उनका दूसरा सैंपल लिया जाएगा. वहीं, 7 पॉजिटिव मरीज़ का दूसरा रिपोर्ट भी नेगेटिव आया है. उनका कल चेस्ट एक्सरे लिया जाएगा एवं अग्रेतर करवाई की जाएगी.
वहीं, सूचना सह जनसम्पर्क विभाग द्वारा बताया गया कि, प्रशासन नया भोजपुर को अगले 28 दिन सख्ती से निगरानी करेगी. वर्तमान आंकड़ों से ऐसा प्रतीत होता है कि, हमलोग नया भोजपुर में संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सफल हुए हैं.









0 Comments