लॉक डाउन में फंसे युवक ने भाई-भतीजों से माता-पिता की जान पर बताया खतरा ..

उनके बड़े भाई एवं भतीजे के द्वारा उनके माता-पिता से मारपीट की जा रही है. साथ ही उनको अनेकों प्रकार की प्रताड़ना भी दी जा रही है. जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर बड़े भाई एवं भतीजे से बातचीत की तथा उनसे ऐसा नहीं करने की बात कही. 

- नैनीजोर ओपी थाना क्षेत्र का है मामला
- थाना प्रभारी ने बताया, भाई कर रहा है भाई को फंसाने की साजिश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के नैनीजोर ओपी थाना के महुआ गांव के रहने वाले एक युवक ने ईमेल के माध्यम से बक्सर एसपी तथा नैनीजोर थाना प्रभारी को पत्र लिखकर यह बताया है कि, उनके बड़े भाई एवं भतीजे के द्वारा उनके माता-पिता से मारपीट की जा रही है. साथ ही उनको अनेकों प्रकार की प्रताड़ना भी दी जा रही है. जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर बड़े भाई एवं भतीजे से बातचीत की तथा उनसे ऐसा नहीं करने की बात कही. 

इस बाबत पीड़ित किशन कुमार पांडेय बताते हैं कि वह दिल्ली में नौकरी करते हैं. लॉक डाउन के कारण अभी वह  दिल्ली में ही फंसे हुए हैं. उनके पिता पारस पांडेय एवं माता गांव पर रहती है. दोनों की उम्र करीब 85 एवं 80 वर्ष है. उन्होंने बताया कि, उनके बड़े भाइयों तथा उनके पुत्रों के द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है. इसकी सूचना उन्होंने एसपी तथा थाना प्रभारी को दी जिसके बाद उनके भाई तथा भतीजे को थाने पर बुलाया गया तथा कुछ समय बाद छोड़ दिया गया. उन्होंने अपने माता-पिता की जान पर खतरा बताया है. 

इस संदर्भ में पूछे जाने पर नैनीजोर ओपी के थाना प्रभारी ने बताया कि, मामले की जानकारी मिलने पर संबंधित व्यक्ति के घर पर जाकर मामले की जांच की गई. मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है जिसमें एक भाई द्वारा दूसरे को फंसाए जाने की कोशिश की जा रही है.














Post a Comment

0 Comments