बता दें कि, अपराधकर्मी शेरू सिंह, चंदन मिश्रा और संदीप यादव के विरुद्ध जिले समेत कई अन्य जिलों में हत्या लूट आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं. तीनों फिलहाल भागलपुर जेल में बंद हैं. जिनकी भागलपुर जेल में कारावधि 10 अप्रैल को खत्म हो गई थी.
- जिला प्रशासन के द्वारा लिखे गए पत्र के आलोक में कारा प्रशासन ने लिया फैसला
- हत्या, लूट समेत दर्जनों मामलों में अभियुक्त है तीनों अपराधकर्मी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए जाने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर कारा विभाग के द्वारा जिले के कुख्यात अपराधी शेरू सिंह, चंदन मिश्रा और संदीप यादव को अगले 6 माह तक भागलपुर जेल में ही रखे जाने का फैसला लिया गया है. माना जा रहा है कि कारा प्रशासन के इस फैसले के बाद बक्सर पुलिस ने राहत की सांस ली है.
इस संदर्भ में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, जिले में बढ़ते अपराध और तीनों अपराध कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के अनुरोध किया गया था. वहीं, जिला प्रशासन के द्वारा कारा विभाग को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया था कि, अवधि का विस्तार करते हुए तीनों अपराधकर्मियों को भागलपुर जेल में ही रखा जाए. प्रशासन के पत्र के आलोक में कारा निदेशक मिथिलेश कुमार ने तीनों अपराध कर्मियों को अगले 6 माह तक भागलपुर केंद्रीय कारा में रखे जाने का आदेश निर्गत कर दिया है. बता दें कि, अपराधकर्मी शेरू सिंह, चंदन मिश्रा और संदीप यादव के विरुद्ध जिले समेत कई अन्य जिलों में हत्या लूट आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं. तीनों फिलहाल भागलपुर जेल में बंद हैं. जिनकी भागलपुर जेल में कारावधि 10 अप्रैल को खत्म हो गई थी.
बाद में एसपी द्वारा जिला पदाधिकारी औरडीएम द्वारा जेल विभाग को पत्र लिखा गया था जिस पर विभाग ने तीनों को जेल में रखे जाने की अवधि को विस्तार दे दिया है. बताया जा रहा है कि, इन अपराध कर्मियों पर जेल में रहते हुए अपने गैंग के संचालन के आरोप लगे हैं. संभवत इस बात को देखते हुए भी पुलिस के द्वारा इन्हें भागलपुर में रखने का प्रस्ताव भेजा गया है.









0 Comments