धमकी देते हुए यह भी कह दिया कि, उक्त बच्चा राहुल और उसके अवैध संबंधों की निशानी है और वह डीएनए जांच रिपोर्ट के आधार पर यह बात साबित कर उसकी शादी नहीं होने देगी. यह बात राहुल के दिमाग में घर कर गई और उसने अवैध संबंधों का कथित सबूत ही मिटा देने की बात सोची.
- पड़ोसी ही निकला मासूम का हत्यारा परिजनों के साथ मिलकर रची थी साजिश
- मृत बच्चे की मां ने पड़ोसी युवक को दी थी बदनाम करने की धमकी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में हुए बच्चे की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि, रविवार की सुबह सिमरी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया था कि, नीरज उर्फ फुक्की नामक 3 वर्षीय बच्चा गुम हो गया है. गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच सोमवार की सुबह बच्चे के घर से कुछ ही दूरी पर उसका शव बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
जांच के क्रम में एक एक कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस इस नतीजे में पहुंची कि, पड़ोस के रहने वाले राहुल कुमार सिंह नामक युवक के घटना में संलिप्तता है. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में राहुल ने बताया कि, उसका मृत बच्चे की मां के साथ अवैध संबंध था. इसी बीच राहुल की शादी तय हो गई, जिसके बाद उक्त महिला अपने अवैध संबंधों का हवाला देते हुए उसके साथ भाग जाने की जिद करने लगी. राहुल ने जब इस बात से इनकार किया तो उसने अवैध संबंधों का खुलासा करने की धमकी देते हुए यह भी कह दिया कि, उक्त बच्चा राहुल और उसके अवैध संबंधों की निशानी है और वह डीएनए जांच रिपोर्ट के आधार पर यह बात साबित कर उसकी शादी नहीं होने देगी. यह बात राहुल के दिमाग में घर कर गई और उसने अवैध संबंधों का कथित सबूत ही मिटा देने की बात सोची. जिसके बाद उसने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी.
बाद में शव को छिपाने के लिए उसमें अपने दो नाबालिग भाई तथा माता-पिता का भी सहारा लिया. राहुल के स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस ने उसके माता-पिता तथा दो भाइयों के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.









0 Comments