सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई और तमाम तरह के एहतियात बरते जाने के कारण यह संभव हो सका है हालांकि, संक्रमण के प्रसार रोकने के लिए लॉक डाउन का बेहतर तरीके से अनुपालन एवं साफ-सफाई आदि का ध्यान हर एक व्यक्ति को रखना होगा.
- जिले के आइसोलेशन सेंटर में रखे गए थे छह, एनएमसीएच में थे एक
- अन्य 26 की पहली रिपोर्ट मिली है निगेटिव, आगे की जाँच के बाद बतायी जाएगी संक्रमण की स्थिति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है. बक्सर के सात कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, इन मरीजों में से 6 मरीज बक्सर आइसोलेशन सेंटर में रखे हुए थे जबकि, एक मरीज एनएमसीएच में भर्ती कराए गए थे. इस प्रकार बक्सर में अब तक कुल 18 मरीज स्वस्थ हो गए. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 56 हैं लेकिन 18 संक्रमित मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या 38 हो गई है.
उन्होंने बताया कि, सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ-सफाई और तमाम तरह के एहतियात बरते जाने के कारण यह संभव हो सका है हालांकि, संक्रमण के प्रसार रोकने के लिए लॉक डाउन का बेहतर तरीके से अनुपालन एवं साफ-सफाई आदि का ध्यान हर एक व्यक्ति को रखना होगा.
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने सोमवार को बताया था कि, इन सात लोगों के अतिरिक्त 26 अन्य ऐसे मरीज हैं जिनकी पहली जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, उनकी तीन और जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि वह संक्रमण मुक्त है अथवा नहीं?









0 Comments