जो तीन नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं वह सभी प्रवासी हैं. जिनमें दो दिल्ली तथा एक महाराष्ट्र से आए हैं. सभी पुरुष हैं तथा ब्रह्मपुर प्रखंड के हैं. सभी को स्थानीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनकी उम्र 29, 38 और 44 वर्ष है. इनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों की भी तलाश की जा रही है जिनकी जांच की जाएगी.
- ब्रह्मपुर प्रखंड के निवासी हैं तीनों, किए गए थे क्वॉरेंटाइन
- दिल्ली तथा महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों में है शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बार फिर से कोरोना का संक्रमण अपने पांव पसारने लगा है. संक्रमण ने एक बार फिर तीन लोगों को अपने आगोश में ले लिया है. इस प्रकार जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हो गयी है. बताया जा रहा है कि, जो तीन नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं वह सभी प्रवासी हैं. जिनमें दो दिल्ली तथा एक महाराष्ट्र से आए हैं. सभी पुरुष हैं तथा ब्रह्मपुर प्रखंड के हैं. सभी को स्थानीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिनकी उम्र 29, 38 और 44 वर्ष है. इनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों की भी तलाश की जा रही है जिनकी जांच की जाएगी.
उधर, से प्रवासियों के बक्सर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. बताया जा रहा है कि रविवार को भी साथ ट्रेनों से बक्सर में कई प्रवासी पहुंचे.
उधर सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी की तरफ से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि, कोरोना जाँच के लिए 1375 सैंपल भेजे गए थे जिनमें 1304 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. 1245 नेगेटिव केस पाए गए थे तथा 59 पॉजिटिव थे. इनमें भी 56 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है. ऐसे में अब केवल 71 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी थी जिनमें से एक बार फिर 3 लोग पॉजिटिव आए हैं. शेष की रिपोर्ट भी जल्द आएगी.
0 Comments