उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस वैश्विक स्तर पर जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहता है. प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने कहा कि, संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें याद कर सेवा की भावना को पुनर्जीवित किया गया.
- रेडक्रॉस दिवस पर आयोजित किए गए कई कार्यक्रम
- पुलिसकर्मियों के बीच मास्क तथा सैनिटाइजर का हुआ वितरण
बक्सर ऑफ न्यूज़, बक्सर: विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेड क्रॉस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में रेड क्रॉस बक्सर की टीम ने स्थानीय पॉलीक्लिनिक भवन में झंडातोलन तथा एक संगोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के याद किया गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान वैसे मरीजों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, जो कोरोना काल में दुनिया में नहीं रहे. साथ ही वैसे लोगों के लिए ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया गया जो कोरोना संक्रमण काल में मानवता की सेवा में तत्पर हैं. इसके साथ ही चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस के जवानों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया.
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सोसायटी के चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा के सामूहिक सहभागिता के कारण ही रेडक्रॉस आज जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रह रही है. उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया. वाइस चेयरमैन डॉ शशांक शेखर ने कहा कि, सोसायटी के वॉलिंटियर के रूप में 20 वर्षों से काम करते हुए जरूरतमंदों की सेवा और अगलगी तथा अन्य आपदा काल में भूख से परेशान लोगों के लिए सोसाइटी के साथ जो कर मदद करने का जो अनुभव मिला है वह किसी बड़े सुख से कम नहीं है. सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि, रेड क्रॉस जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है तथा आगे भी वह जरूरतमंदों की सेवा करती रहेगी. उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस वैश्विक स्तर पर जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहता है. प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने कहा कि, संस्थापक हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें याद कर सेवा की भावना को पुनर्जीवित किया गया.
मौके पर डुमराव रेडक्रॉस से जुड़े शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, आपदा प्रभारी डॉ. रमेश सिंह, भरत मिश्रा, संजय सैनी, डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने किया वहीं, धन्यवाद ज्ञापन सुरेश अग्रवाल के द्वारा किया गया. मौके पर राजर्षि राय, प्रमोद अग्रवाल, अमर नाथ ओझा समेत कई लोग मौजूद थे.












0 Comments