कोरोना संक्रमण काल के दौरान हो रही जिला अधिवक्ता संघ की प्रतिष्ठा धूमिल करने कोशिश: महासचिव

जिसके बाद उन्हें कुछ आर्थिक मदद की जाएगी. हालांकि, ऐसा नहीं है अगर अधिवक्ता संघ इस तरह का कोई भी आवेदन मांगता है या इस प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को इसकी सूचना अवश्य दी जाएगी.

- जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
- बताया, आर्थिक मदद के नाम पर आवेदन देने की बात गलत


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल के दौरान आर्थिक संकट से गुजर रहे अधिवक्ताओं को बिहार बार कौंसिल पटना के द्वारा किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता अभी तक नहीं प्राप्त हो रही है. ना ही इस तरह की कोई सूचना अधिवक्ता संघ को दी गई है. ऐसे में कुछ लोग जो संघ की मर्यादा को धूमिल करने में लगे हुए हैं उन से बचे रहने की उम्मीद है. यह कहना है जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर का.

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की विकट परिस्थिति में जो अधिवक्ता आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं उनके बीच भ्रांति तेजी से फैलाई जा रही है कि, अधिवक्ता संघ पटना के द्वारा कोई आवेदन मांगा गया है.  जिसके बाद उन्हें कुछ आर्थिक मदद की जाएगी. हालांकि, ऐसा नहीं है अगर अधिवक्ता संघ इस तरह का कोई भी आवेदन मांगता है या इस प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को इसकी सूचना अवश्य दी जाएगी.














Post a Comment

0 Comments