इन सुविधाओं से बेहद ही आसान तरीके से लोग अपने अपने घरों से ही अपने चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर ले रहे हैं वहीं, लोगों के घरों तक त्वरित दवाई उपलब्ध कराने हेतु अस्पताल के कर्मी भी तत्परता से कार्य कर रहे हैं.
- लॉक डाउन दौरान अस्पताल नहीं पहुंच पाने वाले रोगियों को दे रहे हैं ऑनलाइन चिकित्सकीय सेवा
- मामूली शुल्क लेकर साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल में दी जा रही वेंटीलेटर तथा आईसीयू की सुविधा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण काल में कोरोला योद्धाओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है. एक तरफ जहां पुलिसकर्मी लगातार सड़कों पर ड्यूटी के निर्वहन के दौरान लोगों से लॉक डाउन के अनुपालन का अनुरोध कर रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ चिकित्सक लगातार वायरस के संक्रमण के साथ-साथ अन्य रोगों लड़ाई में लोगों की सहायता कर रहे हैं. हालांकि, लॉक डाउन हो जाने के कारण वाहनों के परिचालन आदि के बाधित होने से लोक चिकित्सालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में बक्सर के प्रसिद्ध चिकित्सक तथा साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने ऑनलाइन परामर्श तथा दवाओं की होम डिलीवरी भी सुनिश्चित करा दी है. इन सुविधाओं से बेहद ही आसान तरीके से लोग अपने अपने घरों से ही अपने चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर ले रहे हैं वहीं, लोगों के घरों तक त्वरित दवाई उपलब्ध कराने हेतु अस्पताल के कर्मी भी तत्परता से कार्य कर रहे हैं.
इस संदर्भ में बातचीत करते हुए डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, लॉक डाउन के दौरान कई पुराने रोगी जिन्हें परामर्श की आवश्यकता थी बहुत ही परेशान थे. इसके अतिरिक्त कई नए मरीज भी अस्पताल तक पहुंच पाने में असमर्थ थे. ऐसे में उन्होंने हेल्थप्लिक्स एप्लीकेशन के साथ-साथ व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के द्वारा भी लोगों को परामर्श प्रदान करना शुरू किया. पहले तो एक-दो मरीज ही उनसे परामर्श प्राप्त करते थे लेकिन, अब यह संख्या सात से आठ मरीज प्रतिदिन की हो गई है.
उन्होंने बताया कि, मरीजों को प्रिसक्रिप्शन भी ऑनलाइन ही भेज दिया जाता है जिससे कि, वह अपने नजदीकी दवा दुकानों से दवाएं खरीद सकें हालांकि, जो लोग बिल्कुल ही घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं उनके लिए अस्पताल के कर्मी उनके घरों तक दवा पहुंचाने का काम करते हैं. डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के द्वारा वर्तमान में भी वेंटीलेटर तथा आईसीयू जैसी सुविधाओं से को बेहद मामूली दर पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. आगे भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को वंचित तथा जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य किया जाता रहेगा.
0 Comments