प्रवासियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं तथा ऑपरेशन की सुविधा प्रदान करेंगे चिकित्सक दंपत्ति ..

ध्यातव्य हो कि, सम्पूर्ण देश मे पिछले दो माह से लॉक डाउन चल रही है ऐसे में दिहाड़ी श्रमिकों एवं प्रवासी श्रमिकों के समक्ष भोजन की विकट स्थिति तो उत्त्पन्न हो ही रही है. साथ मे उन्हें समुचित इलाज न मिलने से भी उनकी जान जा रही है.

- कोरोना महामारी के बीच डॉ जगनारायण सिंह अस्पताल का मानवीय ऐलान
- डॉ साकार सिंह एवं डॉ मोनिका सिंह करेंगी मानव धर्म का निर्वहन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है कि, "मानव सेवा, परमो धर्म:" अर्थात मानव सेवा से बड़ा धर्म और कोई नहीं. इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है डॉ. जगनारायण सिंह अस्पताल के डॉ. साकार कुमार सिंह ने. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश मे प्रवासी मजदूरों के हालात और दुःख देख कर आत्मिक पीड़ा हो रही है. कोई श्रमिक या उसका परिवार भोजन के आभाव में अपने प्राण गंवा रहा है तो कोई समुचित इलाज के अभाव में मर रहा है. ध्यातव्य हो कि, सम्पूर्ण देश मे पिछले दो माह से लॉक डाउन चल रही है ऐसे में दिहाड़ी श्रमिकों एवं प्रवासी श्रमिकों के समक्ष भोजन की विकट स्थिति तो उत्त्पन्न हो ही रही है. साथ मे उन्हें समुचित इलाज न मिलने से भी उनकी जान जा रही है.

इस परिस्थिति में आज डॉ जगनारानायन सिंह अस्पताल के डॉ साकार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ मोनिका सिंह ने मानव धर्म का निर्वहन करते हुए यह ऐलान किया कि जो भी प्रवासी मजदूर हैं और यदि वो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं तो वो जांच एवं कोई भी ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क करेंगे. उनसे किसी भी प्रकार से पैसा नहीं लिया जाएगा. बस उन्हें अपने 14 दिन का क्वॉरेंटाइन होने का प्रमाणपत्र दिखा कर अपना ऑपरेशन, जांच करा लेना हैं. 

आगे बात करने पर डॉ साकार सिंह ने बताया कि, उन्हें इस महामारी में अपने चिकित्सकीय धर्म का निर्वहन करते हुए मानवीय मूल्यों का संरक्षित करने का अवसर मिला है. जिसमें मेरी धर्मपत्नी जो स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं वह भी भरपूर साथ एवं सहयोग दे रही हैं. अतः हमलोग पुनः इस बात पर बल देते हुए कह रहे हैं कि चाहे कोई भी प्रवासी हों वो अपना 14 दिन का क्वॉरेंटाइन किए जाने का कागज दिखा कर किसी भी प्रकार ऑपरेशन बिलकुल निःशुल्क करा सकते हैं. उनसे एक पैसे भी नहीं लिए जाएंगे। यह सुविधा 19 जून तक रहेगी.

उधर चिकित्सक दंपत्ति के इस पुण्य कर्म की चहुंओर मुक्त कंठ से सरहाना हो रही है.

हम पाठकों से अपील करते हैं कि, इस न्यूज को ज्यादा से ज्यादा साझा करें ताकि जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें.














Post a Comment

0 Comments