वीडियो: बक्सर के नए सिविल सर्जन ने किया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने का दावा, कहा- दो शिफ़्ट में चलेगी ओपीडी ..

उनका कहना है कि, जिले में स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल है. जिसको वह दुरुस्त करते हुए पटरी पर ले आएंगे. उन्होंने दावा किया है कि, जल्द से जल्द सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड एक्स-रे की सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा. 

- दो शिफ्ट में चलेंगी ओपीडी की सेवाएं, सुबह 8:00 से 12:00 तक 4:00 से 6:00 तक बजे देखे जाएंगे रोगी
- अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे मशीन को भी शीघ्र शुरू किए जाने की कही बात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के नए सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कई तरह की घोषणा कर दी. उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार के लिए खुद को कृत संकल्पित बताया. उनका कहना है कि, जिले में स्वास्थ्य की व्यवस्था बदहाल है. जिसको वह दुरुस्त करते हुए पटरी पर ले आएंगे. उन्होंने दावा किया है कि, जल्द से जल्द सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड एक्स-रे की सेवाओं को शुरू कर दिया जाएगा. सीएस ने कहा कि, लगभग 2 साल से मशीन आ कर रखी हुई है फिर भी अल्ट्रासाउंड शुरू नहीं हो पा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. 


सिविल सर्जन ने बताया कि रोगियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ओपीडी का समय बदलते हुए सुबह 8:00 से 12:00 एवं फिर संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक कर दिया है. उन्होंने बताया कि गर्मी के दिनों में लोगों को दोपहर के समय अस्पताल में आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिसके आलोक में ओपीडी का समय बदला गया है.

बाहर से नहीं पड़ेगी दवाओं को खरीदने की जरूरत: 

उनका कहना है कि, किसी भी रोगी को बाहर से दवाओं को खरीदने की जरूरत नहीं पड़े इसके लिए तमाम तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. बक्सर सदर अस्पताल में सभी तरह की दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करना उनका एकमात्र लक्ष्य है, जिसके लिए वह पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे.
वीडियो














Post a Comment

0 Comments