उन्होंने सवाल उठाया कि, बाबा साहब ने संविधान सम्मत देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया था लेकिन, इस आपदा के समय में संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ही उस अधिकार का पालन नहीं कर रहे हैं.
- कहा, दूसरे प्रदेशों में प्रताड़ित हो रहे है श्रमिक, सरकारें हैं मौन
- बोले नेता, ऐसी सरकार को नहीं है सत्ता में रहने का हक़
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के प्रवासी मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए जनतांत्रिक विकास पार्टी का एक दिवसीय अनशन पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश के नेतृत्व में राजपुर प्रखंड के सिकठी में किया गया. मौके पर तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई पार्टी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मास्क लगाकर बैठे. मौके पर उन्होंने कहा कि, बिहार सरकार बाहर फंसे मजदूरों को वापस बुलाना नहीं चाहती उधर, बाहर मजदूर भोजन के अभाव में परेशान हो रहे हैं. दूसरी तरफ उनके नियोक्ता तथा मकान मालिक के द्वारा भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
इंजीनियर रवि ने सवाल किया कि, बिहार और केंद्र की सरकार ने मजदूरों को मुसीबत में मरने के लिए छोड़ दिया है. ऐसी सरकारों के रहने और ना रहने का मतलब ही क्या है? जब वह अपने लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकती है उन्होंने कहा कि, लाखों मजदूरों के दूसरे प्रदेशों से पैदल आने का सिलसिला जारी है. रेल से कटकर 16 मजदूर बेमौत मारे गए, इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने सवाल उठाया कि, बाबा साहब ने संविधान सम्मत देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया था लेकिन, इस आपदा के समय में संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ही उस अधिकार का पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए सरकार के पास देश के मेहनतकश मजदूरों के लिए कोई नीति नहीं है. अनशन में मुन्ना ठाकुर, शहाबुद्दीन अंसारी, रोहित ठाकुर, मोती शाह, शंभू ठाकुर, कयामुद्दीन अंसारी, रोजुद्दीन अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.









0 Comments