उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने सभी से सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन हर व्यक्ति के स्वयं के जीवन के रक्षार्थ है ऐसे में इसे कोई भी हल्के में नहीं ले.
- इटाढी़ थाना क्षेत्र के पसहरा गाँव का है मामला
- इटाढी़ अंचल निरीक्षक के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जो लोग लॉक डाउन को हल्के में ले रहे हो उनके लिए एक बुरी खबर है. प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पहले जहां लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोले जाने के आरोप में लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा था वहीं, अब बिना मास्क पहने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. यह कार्रवाई इटाढी़ थाना पुलिस के द्वारा की गई है इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के पसहरा गांव के रहने वाले स्वर्गीय रामनाथ चौहान के पुत्र हरे राम चौहान ने लोक डाउन का उल्लंघन करते हुए जहां अपनी मिठाई की दुकान को खोला वहीं, उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था ऐसे में बिना मास्क घूमने तथा लॉक डाउन के दौरान मिठाई दुकान खोलने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, अंचल निरीक्षक इटाढी़ के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने सभी से सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन हर व्यक्ति के स्वयं के जीवन के रक्षार्थ है ऐसे में इसे कोई भी हल्के में नहीं ले.









0 Comments