चाय दुकानदार के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने की चर्चा डुमरांव नगर में जोरों पर है. जिसके बाद कई लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को वह दुकानदार चाय पहुंचाता था वह लोग खासा डरे हुए हैं.
- डुमरांव में 6, बक्सर तथा चौगाई में एक-एक व्यक्ति में पाया गया संक्रमण
- चिकित्सक ने कहा, एहतियात बरतने की है आवश्यकता
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कोरोना संक्रमण बक्सर जिले में लगातार पांव पसारता जा रहा है. एक बार जहां बक्सर से सभी कोरोना संक्रमण के मरीज ठीक हो गए थे और बक्सर में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी. उसके बाद एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ता जा रहा है.
बक्सर में बुधवार को जहां चौगाई तथा बक्सर मिलाकर कुल दो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार को डुमरांव में भी 6 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले हैं. उधर, चर्चा है कि जो मरीज मिले हैं उनमें एक चाय दुकानदार भी है. चाय दुकानदार के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने की चर्चा डुमरांव नगर में जोरों पर है. जिसके बाद कई लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को वह दुकानदार चाय पहुंचाता था वह लोग खासा डरे हुए हैं.
दूसरी तरफ कोरोना वायरस संक्रमण का लेकर हमने चिकित्सक की सलाह ली. चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण एहतियात नहीं बरतने के कारण फ़ैलने की ज्यादा संभावना है. लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. हर हाल में घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर हाथ को सैनिटाइजर अथवा साबुन और पानी से साफ करते रहे.
0 Comments