वीडियो: 72 हज़ार लोगों को तेजस्वी ने कराया भोजन तो बोले पहलवान, अपनी हैसियत पहचान दो विधानसभा सीटों को जीतने की कर रहे तैयारी ..



हो सकता है कि लोग खा पीकर उन्हें वोट प्रदान कर दें, जिससे कि वह तथा उनके परिवार का एक अन्य सदस्य विधानसभा पहुंच सके. हालांकि तेजस्वी यादव वर्तमान में विपक्ष के नेता है और दो सीट पाकर भी विपक्ष के नेता ही बने रहेंगे.


- पिता के जन्म दिवस के मौके पर 72 हज़ार लोगों को तेजस्वी यादव ने कराया भोजन
- ददन पहलवान ने कहा 2 विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की आबादी को भोजन करा अपनी मंशा कर दी है जाहिर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्म दिवस के मौके पर उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने 72 हज़ार लोगों को भोजन कराया. तेजस्वी यादव के द्वारा इतने लोगों को भोजन कराए जाने पर जदयू के डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अपनी हैसियत पहचान चुके हैं. वह जान रहे हैं कि इस विधानसभा चुनाव में पार्टी को दो से ज्यादा सीटें नहीं मिलनी है. ऐसे में वह 2 विधानसभा क्षेत्रों के आबादी को भोजन करा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि, एक विधानसभा में तकरीबन 35 से 40 हजार लोगों की आबादी होती है. ऐसे में तेजस्वी यादव ने सही समीकरण बैठाते हुए उतने ही लोगों को भोजन करा रहे हैं जितने उन्हें दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दिला सके हो सकता हैं. हो सकता है कि लोग खा पीकर उन्हें वोट प्रदान कर दें, जिससे कि वह तथा उनके परिवार का एक अन्य सदस्य विधानसभा पहुंच सके. हालांकि तेजस्वी यादव वर्तमान में विपक्ष के नेता है और दो सीट पाकर भी विपक्ष के नेता ही बने रहेंगे.













Post a Comment

0 Comments