आदर्श गौशाला की नई कमेटी का हुआ गठन ..

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नई कार्य समिति का गठन करते हुए सभी सदस्यों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी गई है. साथ ही साथ यह आशा की जा रही है कि वह गौशाला के विकास में निरंतर कार्य करते रहेंगे. 

- पुराने कार्यकारिणी के सदस्यों को संरक्षक मंडल ने किया गया शामिल
- जताई उम्मीद, गौशाला के विकास में बेहतर काम करेगी नई कमिटी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के किला मैदान के रामलीला मंच पर गौशाला कमेटी की एक बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया. बैठक में गौशाला कमेटी के सभी सदस्य तथा कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. मौके पर आदर्श गौशाला के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. जिसमें अनिल मानसिंहका को सचिव, दीपक अग्रवाल को उप सचिव, सौरभ चौबे को उपाध्यक्ष तथा सुरेश संगम को कोषाध्यक्ष का पदभार दिया गया. इसके अतिरिक्त पुरानी कार्यकारिणी में शामिल सभी लोगों को संरक्षक मंडल में रखा गया है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नई कार्य समिति का गठन करते हुए सभी सदस्यों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी गई है. साथ ही साथ यह आशा की जा रही है कि वह गौशाला के विकास में निरंतर कार्य करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व की कमेटी के सभी सदस्यों को संरक्षक मंडल में स्थान दिया गया है. मौके पर रोहतास गोयल, सत्यदेव प्रसाद, पंकज मानसिंहका, दिनेश जायसवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे. सभी ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए गौशाला के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाए जाने की शुभकामनाएं दी.











Post a Comment

0 Comments