बताया जाता है कि ओमान की संबंधित कंपनी ने मुआवजे की राशि पहले ही सुपुर्द कर दी थी. इधर, कंपनी में उनके इंश्योरेंस का पैसा भी भारत सरकार के माध्यम से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद उसे आश्रित पत्नी को सुपुर्द किया गया.
- सिमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे मृतक, विदेश में कार्य करने के दौरान हो गई थी मौत
- सरकार के द्वारा जिला प्रशासन को सौंपा गया था चेक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विदेश की कंपनी में कार्य कर रहे सिमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की कार्य के दौरान मौत हो गई थी उनके आश्रित को इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा 18 लाख रुपये का का मुआवजा दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजापुर देवी लाल के डेरा के रहने वाले वीरेन्द्र कुमार राय की मौत वर्ष 2019 में ओमान में हो गई थी. उनकी मौत पर उनके इंश्योरेंस की दावा राशि जिला प्रशासन के माध्यम से उनकी आश्रित को दी जानी थी वह पैसा गुरुवार को उप विकास आयुक्त ने स्व.वरीन्द्र राय की पत्नी सीता देवी को सौंपा.
ओमान सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि 18 लाख 24 हजार 151 रुपये का चेक उनकी आश्रित पत्नी को उप विकास आयुक्त के द्वारा समाहरणालय सभागार में प्रदान किया गया. बताया जाता है कि ओमान में कार्य करने के दौरान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी. बताया जाता है कि ओमान की संबंधित कंपनी ने मुआवजे की राशि पहले ही सुपुर्द कर दी थी. इधर, कंपनी में उनके इंश्योरेंस का पैसा भी भारत सरकार के माध्यम से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया. जिसके बाद उसे आश्रित पत्नी को सुपुर्द किया गया.
0 Comments