निर्देशित किया गया है कि वह लोगों के घरों तक पहुंचे तथा प्रत्येक परिवार से मिलकर उनके मोबाइल फोन नंबर तथा व्हाट्सएप नंबर इकट्ठा करें. माना जा रहा है कि डिजिटल तरीके से प्रचार प्रचार करने के लिए भाजपा एक बड़ी रणनीति के साथ काम करने जा रही है.
- जिले भर में मतदाताओं के घर-घर जाकर मोबाइल फोन नंबर तथा व्हाट्सएप नंबर इकट्ठा करने का चलेगा अभियान
- जनता के बीच पहुंचाया जाएगा प्रधानमंत्री का संदेश, केंद्र सरकार के प्रथम कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत होंगे लोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय गृह मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की वर्चुअल रैली के बाद पार्टी की तरफ़ से विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है,. संक्रमण काल में नए तरह से चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि वह लोगों के घरों तक पहुंचे तथा प्रत्येक परिवार से मिलकर उनके मोबाइल फोन नंबर तथा व्हाट्सएप नंबर इकट्ठा करें. माना जा रहा है कि डिजिटल तरीके से प्रचार प्रचार करने के लिए भाजपा एक बड़ी रणनीति के साथ काम करने जा रही है.
इस संदर्भ में गुरुवार को पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भाजपा नेता प्रदीप दुबे ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता सरकार की एक साल की उपलब्धियों को जनता के बीच में लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से सीधा संवाद नहीं कर पाए. ऐसे में उन्होंने जनता के नाम एक पत्र लिखा है जिसे जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है. इसके अतिरिक्त वर्चुअल संवाद के द्वारा बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह आगामी 30 जून तक प्रसिद्ध सभी 243 विधानसभाओं के मतदाताओं के पास जाएं तथा सरकार के कार्यकाल तथा आगे की योजनाओं के बारे में उन्हें बताएं.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के पहले कार्यकाल में लोगों को मूलभूत सुविधाओं से लैस कराया गया. देश की जनता के जनधन खातों को खोलना, उज्जवला रसोई गैस योजना तथा भ्रष्टाचार पर प्रहार दूसरे कार्यकाल में शुरुआत के साथ ही धारा 370 को हटाना तथा राम मंदिर के फैसले के बाद देश में अनुकूल वातावरण का निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं. इसके साथ ही सरकार ने पूर्व में ही तीन तलाक जैसी कुप्रथा को दूर किया. वहीं, किसानों व मजदूरों को 3 हज़ार रुपये प्रति माह की पेंशन स्कीम से जोड़ने का काम भी इसी सरकार के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार सीमा पर आतंकी गतिविधियां हुआ करती थी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे अभियान के बाद उनमें कमी आयी है.
भाजपा नेता ने बताया कि बक्सर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जिन लोगों को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया है उनमें बक्सर विधानसभा से उन्हें यानि कि प्रदीप दूबे, डुमरांव विधानसभा से भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह, राजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी विश्वनाथ राम तथा ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से जिलाध्यक्ष माधुरी कुँवर शामिल हैं. इसके अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिले के सभी चारों मंडलों में सर्वप्रथम जनता के बीच पहुंचकर हर परिवार से कम से कम एक मोबाइल तथा एक व्हाट्सएप नंबर तथा फिर पंचायत (शक्ति केंद्र)पर यह अभियान चलाया जाएगा. बाद में जिले के सभी बूथों पर सातों (सप्तऋषि) कार्यकर्ताओं के द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक श्री चंद्र मंदिर में की गई, जिसके बाद आज से ही मतदाताओं के घरों पर जाकर उन से जुड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया.
वीडियो:
0 Comments