डुमरांव में एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में शिल्पी राज करेंगी पदयात्रा ..

कहना है कि शिल्पी राज के आगमन से एनडीए के पक्ष में माहौल और मजबूत होगा. वे भोजपुरी संगीत जगत में अपनी लोकप्रियता के कारण युवाओं और महिलाओं के बीच खास पहचान रखती हैं, जिससे पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है.

 





                                         









  • भोजपुरी गायिका शिल्पी राज करेंगी जनता से राहुल सिंह के पक्ष में मतदान की अपील 
  • राज हाई स्कूल से छठिया पोखरा तक रहेगा रोड शो का भव्य आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह के पक्ष में भोजपुरी की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज चुनावी माहौल में नई ऊर्जा भरने आ रही हैं. वे नगर में पदयात्रा के माध्यम से लोगों से राहुल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी. उनके आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है.

जानकारी के अनुसार, शिल्पी राज की पदयात्रा मंगलवार की सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक चलेगा. यह शो राज हाई स्कूल थाना डुमरांव से शुरू होकर राज हॉस्पिटल, गोला बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शहीद गेट, राजगढ़ चौक होते हुए छठिया पोखरा तक पहुंचेगागी जहां भव्य स्वागत किया जाएगा.

राहुल सिंह के समर्थकों का कहना है कि शिल्पी राज के आगमन से एनडीए के पक्ष में माहौल और मजबूत होगा. वे भोजपुरी संगीत जगत में अपनी लोकप्रियता के कारण युवाओं और महिलाओं के बीच खास पहचान रखती हैं, जिससे रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है.

एनडीए प्रत्याशी राहुल सिंह ने कहा कि डुमरांव की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार डुमरांव की जनता विकास, सुशासन और युवा नेतृत्व के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि शिल्पी राज का सहयोग उनके अभियान को नई दिशा देगा और जनता का अपार समर्थन उन्हें जीत दिलाएगा.







Post a Comment

0 Comments