सोमवार को चांदपाली और नगवा गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास को लेकर संवाद किया. ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन का भरोसा दिलाया.

- चांदपाली और नगवा में किया जनसंपर्क, विकास को लेकर जताया संकल्प
- कहा – सबके विचार और सहयोग से ही ब्रह्मपुर बनेगा आदर्श विधानसभा क्षेत्र
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता हुलास पांडेय ने सोमवार को चांदपाली और नगवा गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास को लेकर संवाद किया. ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन का भरोसा दिलाया.
जनसमूह को संबोधित करते हुए हुलास पांडेय ने कहा कि जनता का स्नेह और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रहकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहे हैं और भविष्य में भी जनता के हर सुख-दुख में साथ रहेंगे.
हुलास पांडेय ने कहा कि ब्रह्मपुर का विकास सबके विचार और सहयोग से ही संभव है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस बार एनडीए को मजबूत करें ताकि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में और बेहतर कार्य हो सके.
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. लोगों ने कहा कि हुलास पांडेय के नेतृत्व में ब्रह्मपुर में विकास की नई दिशा देखने को मिल रही है. जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा गया.






.png)
.gif)








0 Comments