युवा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एक ऐसा नाम है जो सदा सर्वदा गरीबों के हिमायती के रूप में जाना जाता रहा है ऐसी हस्ती के जन्मदिवस पर गरीबों को सम्मानित कर उन्हें सम्मान प्रदान किया गया है.
- जिले के विभिन्न स्थानों पर राजद कार्यकर्ताओं ने गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन
- भाजपा छोड़कर राजद में शामिल हुए तीन कार्यकर्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्म दिवस को "गरीब सम्मान दिवस" के रूप में मनाया गया इस के मौके पर बक्सर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों तथा असहयोग को भोजन करा कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान यह संदेश देने की कोशिश की गई कि राष्ट्रीय जनता दल गरीबों तथा वंचितों की पार्टी है तथा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड के हुक्का गांव में सत्येंद्र यादव उर्फ गिरधारी यादव के प्लॉट पर टेंट लगाकर स्थानीय 500 जरूरतमंद लोगों को भोजन करा कर उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि सभी को घर-घर जाकर निमंत्रित किया गया था. मौके पर लालबाबू यादव, संतोष भारती, हरेंद्र सिंह, प्रेम खरवार, विनोद यादव, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता देवी, नगर अध्यक्ष चंदा बेगम, किरण जायसवाल, कलावती देवी, रंभा देवी, मंजू देवी, रानी पासवान, मीना देवी, बबन राजभर, प्रखंड अध्यक्ष राज नारायण राम, मोहम्मद आजाद, जुल्फिकार भुट्टो आदि शामिल रहे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली, जिनमें नदांव के रहने वाले बरमेश्वर चौहान, सारीमपुर के शंकर जीत साहा, जरीगांवा के मनोज कुमार चौबे शामिल हैं.
उधर, राजपुर विधानसभा के युवा नेता रवि रंजन के नेतृत्व में राजपुर विधान सभा के राजपुर, धनसोई, इटाढ़ी, कोरान सराय आदि विभिन्न जगहों पर 1000 लोगों को भोजन वितरण किया गया. इस दौरान वैभव यादव, मोहित, बबलू, मनजी, अर्जुन, रोहित सिंह आदि लोग मौजूद रहे. युवा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एक ऐसा नाम है जो सदा सर्वदा गरीबों के हिमायती के रूप में जाना जाता रहा है ऐसी हस्ती के जन्मदिवस पर गरीबों को सम्मानित कर उन्हें सम्मान प्रदान किया गया है.
बक्सर नगर के किला मैदान में युवा राजद के जिला अध्यक्ष सतेंद्र आजाद के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए मजदूर तथा वंचितों को भोजन कराया गया. युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश में लालू प्रसाद यादव ने एक ऐसे नेता है जो किसान गरीब, मजदूर, दलित, पिछड़ा और हर समाज को इज्जत तथा मान-सम्मान प्रदान करने का कार्य करते हैं. मौके पर युवा राजद के जिला प्रधान महासचिव ओम प्रकाश माली, बबलू यादव, परशुराम शर्मा, दारा पासवान, राजा खान, अरविंद आजाद, मंटू यादव, अजीत पासवान, प्रेम यादव, रिंकू यादव, जितेंद्र पासवान, रामाशंकर कुशवाहा, अनिल यादव, हरेंद्र यादव, प्रवीण पासवान, विवेक पासवान, पूरन पासवान, प्रमोद यादव, कमलाकांत उपाध्याय, देव यादव, कन्हैया यादव, पांडेय उपाध्याय आदि शामिल रहे.
![]() |
Add caption |
0 Comments