अनलॉक-1.0 में दोबारा खुला आदित्य विजन, हुई विधिवत पूजा- अर्चना, ग्राहकों को मिल रहा कार जीतने का मौका ..

ग्राहकों को विभिन्न कंपनियों के विद्युत एवं घरेलू उपकरणों के साथ साथ मोबाइल फोन तथा अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए जाते हैं. सभी इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उपकरण बाजार से सस्ते मूल्य पर मिलते हैं. साथ ही यहां जीरो इंटरेस्ट पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे कि ग्राहकों को आसान किस्तों में महंगे उपकरण भी सहजता से प्राप्त हो जाते हैं.

- आसान किस्तों पर उपलब्ध हैं घरेलू उपकरण, होम डिलीवरी व इंस्टालेशन की भी है सुविधा
- एक्सचेंज ऑफर में पुराने के बदले पाएं नए घरेलू उपकरण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, बेगूसराय, पूर्णिया तथा सिवान जैसे शहरों में अपने स्टोर खोलने के बाद आदित्य विजन इलेक्ट्रॉनिक सुपर मार्केट का 44 वां शोरूम नगर में खोला गया है. लॉक डाउन के बाद खोले गए शोरूम में बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चन किया गया. इस दौरान कंपनी के अधिकारी व स्थानीय कर्मी मौजूद रहे. सभी ने फ़िजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूजन सम्पन्न कराया.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि बक्सर में खोला गया आदित्य विजन का शोरूम बिहार के इलेक्ट्रॉनिक एवं होम एप्लायंसेज की सबसे बड़ी मल्टी स्टोर श्रृंखला है. उन्होंने बताया कि बिहार के सभी प्रमुख शहरों यथा आरा, सीवान, बिहार शरीफ, नवादा, समस्तीपुर, मोतिहारी, हाजीपुर, छपरा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, बिहार, सासाराम, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, दरभंगा, गया, भागलपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, मुंगेर, मधुबनी, रक्सौल, सहरसा, फारबिसगंज आदि में स्टोर की शाखाएं खोली गई हैं. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को विभिन्न कंपनियों के विद्युत एवं घरेलू उपकरणों के साथ साथ मोबाइल फोन तथा अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए जाते हैं. सभी इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उपकरण बाजार से सस्ते मूल्य पर मिलते हैं. साथ ही यहां जीरो इंटरेस्ट पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे कि ग्राहकों को आसान किस्तों में महंगे उपकरण भी सहजता से प्राप्त हो जाते हैं.

पहली बार एसी विथ इनबिल्ट प्यूरीफायर लाया है आदित्य विजन, कार बाइक जीतने के भी हैं मौके: 

उन्होंने बताया कि आदित्य विजन बिहार में पहली बार एसी विथ इनबिल्ट वॉटर प्यूरीफायर लाया है. जिससे प्यूरीफायर लगाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी 31 दिसंबर तक खरीदे एवं जीते पुरस्कार योजना का भी आयोजन किया गया है. जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 75 आल्टो कार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 551 मोटरसाइकिल ग्राहकों को प्रदान की जाएंगी. सभी ग्राहकों को 10 हज़ार रुपये की खरीदारी करने पर एक कूपन दिया जाएगा. शोरूम के प्रबंधक रजनीश कुमार ने बताया कि जहां पर पहले फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है ही साथ ही साथ एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक अपने पुराने उपकरणों को देकर नए उपकरण खरीद सकते हैं. पुराने एसी के बदले नए एसी पर 15 हज़ार रुपये तक कि छूट मिलती है. उन्होंने बताया कि आदित्य विजन सही सामान, कम कीमत तथा ग्राहकों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार के साथ ही सामानों की होम डिलेवरी तथा इंस्टालेशन भी करवाता है. सेवाओं की जानकारी टोल फ्री नंबर 18001218111 पर भी मिल सकती है. मौके पर सेल्स हेड अभिषेक कुमार के साथ ही सभी कंपनियों (एलजी, सैमसंग, सोनी, वर्लपूल आदि) के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments