जल संरक्षण के लिए मिसाल बन रहे डुमरांव के अजय ..

उन्होंने अभी तक सैकड़ों की संख्या में ऐसे सरकारी नल जिनसे अनवरत गिरते हुए पानी बर्बाद होता था उन में टोटी लगा चुके हैं बताया जा रहा है कि अजय के इस कार्य को देखकर इनके मित्र भी अब उनका सहयोग करते हैं.
नल में टोटी लगाते अजय

- बर्बाद हो रहे पेयजल को बचाने के लिए प्रखंड में चला रहे मुहिम, लोगों को समझा रहे हैं जल का महत्व
- सरकारी लोगों से गिर कर बर्बाद होने वाले जल को संरक्षित करने के लिए लगा देते हैं टोटी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: कोरोना संक्रमण ने जहां एक तरफ पूरे मानव जाति को अपनी चपेट में ले लिया है वहीं, इसको लेकर लोग दहशत के कारण घरों से निकलना भी पसंद नहीं कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस संक्रमण काल में भी डुमरांव के रहने वाले छात्र अजय राय बर्बाद हो रहे पेयजल को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अजय क्षेत्र में जहां कहीं भी जल बर्बाद होते देखते हैं उसे तत्परता पूर्वक बचाने की कोशिश में जुट जाते हैं. बताया जा रहा है कि अजय विगत कई वर्षों से जल संरक्षण के इस अभियान को चला रहे हैं. उन्होंने अभी तक सैकड़ों की संख्या में ऐसे सरकारी नल जिनसे अनवरत गिरते हुए पानी बर्बाद होता था उन में टोटी लगा चुके हैं बताया जा रहा है कि अजय के इस कार्य को देखकर इनके मित्र भी अब उनका सहयोग करते हैं.
दुकानदार को जल का महत्व समझा रहे अजय, हाथों में जागरूकता के बोर्ड लिए उनके साथी

अजय मूल रूप से प्रखंड के अरैला गांव के निवासी हैं तथा डीके कॉलेज से स्नातक के छात्र हैं. अजय युवाओं के लिए अब एक मिसाल बन चुके हैं. उनके द्वारा सदैव कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जाता है. बताया जा रहा है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही बंधवा संतोषी सिनेमा के समीप भी बर्बाद हो रहे जल को बचाने के लिए उन्होंने नल में टोटी लगाकर उसे ठीक किया तथा स्थानीय लोगों को जल की महत्ता बताते हुए इसके दुरुपयोग ना करने तथा जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की बात कही. उनके इस अभियान में उन्हें सहयोग करने वाले उनके साथियों में आलोक कुमार, मनीष सिंह, सुमन कुमार, राहुल प्रजापति, गुड्डू सिंह, रोशन कुमार, प्रमोद कुमार शामिल हैं.











Post a Comment

0 Comments