मानसून की बारिश में पानी-पानी हुआ नगर, गांवों में भी स्थिति नारकीय, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ..


पैदल चलने वाले लोगों के साथ ही वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लगातार सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है. बारिश के बाद जल निकासी की दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है जिस से निकलने वाली तीव्र दुर्गंध लोगों को बीमार डालने के लिए काफी है.
हकीमपुर गांव में जलजमाव का नजारा


-  शहर की सड़कों पर पर हुआ चलना मुश्किल, नालियों की सफाई नहीं हुई पूरी
- गांवों में भी जल जमाव से परेशान हैं लोग, आज भी भारी बारिश होने का है अलर्ट

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मानसून ने  अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को हुई इस बारिश से यह साफ हो गया है कि मानसून अब अपने पूरे शबाब पर है. हालांकि, कुछ देर की की बारिश ने शहर की सड़कों तथा प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. पाण्डेयपट्टी, कॉलेज गेट, ठठेरी बाजार मोड़, अमला टोली आदि जगहों पर हुए कीचड़ तथा जलजमाव से होकर गुजरना लोगों के लिए दूभर बना हुआ है. केवल नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बारिश ने लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है. इटाढी़ थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव में जलजमाव के कारण गांव में आने जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है. दूसरी तरफ तियरा बाजार में भी जलजमाव के कारण सड़क तथा नाले में अंतर करना मुश्किल हो गया है.
जलजमाव के विषय में बताते ग्रामीण

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में जलजमाव से परेशान ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री से इस बात की शिकायत की है तथा मांग की है कि जलजमाव की समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए. ग्रामीणों ने अपने पत्र में बताया है कि लगातार बारिश के बाद तियरा बाजार की सड़कों पर भीषण जल जमाव की स्थिति बन गई है. कई जगहों पर तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया है. ऐसे में पैदल चलने वाले लोगों के साथ ही वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लगातार सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है. बारिश के बाद जल निकासी की दुरुस्त व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है जिस से निकलने वाली तीव्र दुर्गंध लोगों को बीमार डालने के लिए काफी है.
तियरा बाजार में हुआ जलजमाव


बताया जा रहा है कि जिले में औसतन 10.7 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है. बताया जा रहा है कि चौसा प्रखंड में 9.60 एमएम, डुमरांव में 6.80 एमएम, नवानगर में 16.4 एमएम केसठ में 14 एमएम, चक्की में 13 एमएम, चौगाईं में 10.4 एमएम तथा राजपुर प्रखंड में सर्वाधिक 22 एमएम वर्षा पात रिकॉर्ड की गयी है.
कोइरपुरवा में सड़क पर हुआ जलजमाव

वैसे तो आसमान में बादलों के आने-जाने का क्रम तीन-चार दिनों से ही लगा हुआ था. हल्की बारिश भी हुई. लेकिन, बादलों की गंभीरता मानो गुरुवार का इंतज़ार कर रही थी. जैसे ही गुरुवार की सुबह हुई बादल उमड़ने लगे. दिन में 11 बजे हवा का एक झोंका तेज आया तो झमाझम बारिश पड़नी शुरू हो गई. इस बीच, सड़क पर गमन करते कइयों को तो संभलने का मौका भी नहीं मिला. जिससे लोग बारिश में भींग गए. चरित्रवन से आ रहे गौतम कुमार ने बताया कि पूरे रास्ते कीचड़ के कारण संभल कर बाइक चलानी पड़ी. सलिल कुमार ने बताया कि आईटीआई फील्ड से ज्योति प्रकाश चौक आने के दौरान  नगर परिषद  के द्वारा सड़क पर निकाल कर रखी गई गंदगी वाहन तो छोड़िए पैदल चलने में बाधक बन रही है. अमला टोली, ठठेरी बाजार मोड़, बाज़ार समिति खलासी मुहल्ला के लोगों ने भी यही समस्याएं गिनाईं.

बाजार समिति रोड में हुआ जलजमाव
असल में मौजूद नालों से पानी का निकास समुचित ढंग से नहीं होने तथा सड़कों की बदहाली से लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. नागरिकों का कहना है कि जहां कुछ जगह की सड़कें ढ़ाल पर हैं, वहीं, आसपास के कुछ दुकानदारों ने नाली का ही अतिक्रमण कर लिया है. इस कारण पानी का निकास अवरुद्ध हो रहा है. हालांकि, डीएम अमन समीर ने नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए हैं.
पांडेय पट्टी गांव में सड़क पर बहता पानी

उधर, बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है. वहीं, खेतों में खड़ी खरीफ फसल के लिए भी किसान इसे उपयुक्त बता रहे हैं. मानिकपुर के किसान सत्येंद्र कुमार पांडेय, चौसा के बंशीधर सिंह, कुशवाहा, पवनी के मृत्युंजय कुमार सिंह व ओम प्रकाश सिंह आदि ने बताया कि अभी की बारिश फसल के लिए संजीवनी का काम कर रही है.

आज भी भारी बारिश होने का है अलर्ट:

बताया जा रहा है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून के बिहार में सक्रिय होने के कारण गुरुवार के साथ-साथ शुक्रवार को भी प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. बता दें कि पिछले 5 दिनों से राज्य के लगभग सभी जिलों में मानसून की बारिश हो रही है. इस बार प्रदेश में मानसून के समय पर आने से राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
शुक्रवार को भी आसमान में छाए बादल












Post a Comment

0 Comments