वीडियो : बक्सर में खाकी हुई दागदार : मेडिकल के नाम पर घूस लेते पकड़े गए चार पुलिसकर्मी ..

एक पीटीसी तथा तीन नव नियुक्त सिपाहियों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये सभी बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान मेडिकल फिटनेस के नाम पर उम्मीदवारों से रिश्वत ले रहे थे.
एसपी शुभम आर्य ने की कार्रवाई

 










                                           





- एसपी की सतर्कता से हुआ पर्दाफाश, रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी सिपाही
- मेडिकल फिटनेस में उम्मीदवारों से मांगी जा रही थी 10 हजार की रिश्वत, 3.5 लाख कैश और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी उजागर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बक्सर पुलिस ने एक पीटीसी तथा तीन नव नियुक्त सिपाहियों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ये सभी बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती प्रक्रिया के दौरान मेडिकल फिटनेस के नाम पर उम्मीदवारों से रिश्वत ले रहे थे.

सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी किसी ने गुप्त रूप से एसपी शुभम आर्य को दी थी. सूचना मिलते ही एसपी ने तत्परता दिखाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जांच का आदेश दिया. जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और पीटीसी आदित्य कुमार समेत चारों सिपाहियों को हिरासत में ले लिया गया.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 हजार रुपये की रिश्वत वसूलते थे. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 3.5 लाख रुपये नकद बरामद किए, जबकि 1.6 लाख रुपये की ऑनलाइन लेनदेन की जानकारी भी सामने आई है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर चारों सिपाहियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी शुभम आर्य ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बक्सर पुलिस की यह कार्रवाई विभागीय भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments