बोलेरो में तीन युवक सवार थे, जो वाहन के विभिन्न हिस्सों में शराब छुपाकर तस्करी कर रहे थे. गहन जांच में खुलासा हुआ कि वाहन के फर्श, छत, पायदान और सीट के नीचे बड़े ही शातिर तरीके से शराब छिपाई गई थी, जिससे पहली नजर में वाहन पूरी तरह खाली दिखाई दे रहा था.
- फर्श, छत और सीट के नीचे छिपाए थे 198 लीटर अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक
- उत्तर प्रदेश सीमा से घुसते ही उत्पाद विभाग की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बिहार सीमा में प्रवेश कर रहे एक बोलेरो वाहन को चौसा चेक पोस्ट पर पकड़ कर उसमें छिपाकर लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की है. बोलेरो में तीन युवक सवार थे, जो वाहन के विभिन्न हिस्सों में शराब छुपाकर तस्करी कर रहे थे. गहन जांच में खुलासा हुआ कि वाहन के फर्श, छत, पायदान और सीट के नीचे बड़े ही शातिर तरीके से शराब छिपाई गई थी, जिससे पहली नजर में वाहन पूरी तरह खाली दिखाई दे रहा था.
पकड़े गए लोगों में बोलेरो का चालक चिंटू कुमार (पुत्र हुलास राय), समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरी डुमरी मोहनपुर गांव का निवासी है. उसके साथ दो अन्य युवक — कमलेश राय (पुत्र रामा राय), निवासी गयनारी गांव, थाना देसरी, जिला वैशाली तथा रणधीर कुमार (पुत्र भगवान राम), निवासी कुरसाहा, थाना मोइनुद्दीन नगर, जिला समस्तीपुर — भी वाहन में सवार थे.
उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी दी कि वाहन से 180 एमएल के कुल 1100 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसकी कुल मात्रा 198 लीटर है. तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई को शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.
वीडियो :
0 Comments