चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर सिखाया जा सकता है दुश्मन देश को सबक: उषा दूबे

बताया कि, रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के रूप में चाइनीज सामानों को खरीदने से चीन को बहुत आर्थिक मदद मिलती है. ऐसे में जब चाइना आज देश के साथ गद्दारी कर रहा है उसे सबक सिखाने का वक्त आ गया है. लोगों को भी जागरूक होते हुए स्वदेशी अपनाकर चाइना जैसे भारत के दुश्मन देशों की सामग्रियों का बहिष्कार करना चाहिए.

- प्रधानमंत्री का पत्र जनता के नाम कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गांवों में पहुंची उषा दूबे
- कहा, रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाली वस्तुओं के रूप में चाइनीज सामान का होता है ज्यादा प्रयोग


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भारत चीन की सीमा पर हुए विवाद तथा सीमा पर शहीद हुए जवानों की शहादत पर भाजपा नेत्री उषा दूबे बेहद आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि बक्सर में चीन के खिलाफ काफी वर्षों से अनेक अभियानों के द्वारा आंदोलन कर चाइनीज सामानों के बहिष्कार एवं देश के लोगों को चीन के खिलाफ जागरूक करने का कार्य वह करती रही हैं. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरा होने पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने के को लेकर "प्रधानमंत्री का पत्र जनता के नाम" कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को उनके द्वारा सदर प्रखंड के कृतपुरा, कम्हरिया, मिश्रवलिया, चौसा, चुन्नी आदि अन्य स्थानों पर भ्रमण किया गया. उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता धनजी राय जी , महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी रीता शर्मा, भजपा वरिष्ठ नेता काजू मिश्रा, युवा नेता भोला चौबे, मोहित दूबे, अजय यादव, राज राय , वार्ड पार्षद अध्यक्ष मंगल राय, सोनू दूबे मौजूद रहे. 


एक तरफ जहां उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पिछले 1 वर्ष में किए गए कार्यों का उल्लेख किया वहीं, उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य होने के नाते उन्होंने लगातार स्वदेशी सामानों की खरीद तथा उसके उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित किया है. उन्होंने बताया कि आज के समय में चीन को सबक सिखाना बहुत जरूरी है. इसलिए सबसे पहले उनके सामानों का बहिष्कार किया जाना आवश्यक है. साथ ही चीन से सभी प्रकार के आयात निर्यात बंद करते हुए उसका आर्थिक नुकसान करा कर उसे सबक सिखाया जा सकता है. 

उन्होंने बताया कि, रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के रूप में चाइनीज सामानों को खरीदने से चीन को बहुत आर्थिक मदद मिलती है. ऐसे में जब चाइना आज देश के साथ गद्दारी कर रहा है उसे सबक सिखाने का वक्त आ गया है. लोगों को भी जागरूक होते हुए स्वदेशी अपनाकर चाइना जैसे भारत के दुश्मन देशों की सामग्रियों का बहिष्कार करना चाहिए.











Post a Comment

0 Comments