जिलाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण एवं निर्मित शौचालयों की जियो टैगिग के पश्चात भुगतान एक महीने के अंदर करवाने का सख्त निर्देश दिया गया. वहीं, आपदा विभाग के प्रभारी को आपदा से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 24 घंटे के अंदर सरकारी सहायता राशि उपलब्घ कराने का निर्देश दिया गया.
- जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित
- जिले के चल रहे कार्यों तथा योजनाओं के जल्द क्रियान्वयन के लिए डीएम ने दिए निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को समाहरणालय में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक की. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अपनी पूरी क्षमता एवं निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें.
बैठक में ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत कुल 1054 वार्डों में से 1050 वार्ड में कार्य प्रारंभ होने तथा 932 वार्डों में कार्य पूरा कर लिए जाने की जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने दी. वहीं, गली नाली योजना के तहत कुल लक्षित वार्डों की संख्या 1984 में कार्य प्रारंभ कर 1895 वार्ड में कार्य पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दी गई. अपूर्ण कार्य 89 वार्ड में है. जिस पर कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी गई. मौके पर डीडीसी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न तकनीकी विभाग के अभियंता, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
डीपीओ आइसीडीएस को भवनों का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश:
आइसीडीएस की समीक्षा के क्रम में डीपीओ आइसीडीएस ने जिला में कुल 1529 आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन की जानकारी दी। बताया कि इनमें से 568 पूर्व से निर्मित भवनों में चल रहे हैं जबकि, 87 निर्माणाधीन है. 345 भवन के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है. 529 के लिए जमीन की खोज की जा रही है. डीपीओ को प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग से शेष निर्माणाधीन भवनों का निर्माण अविलम्ब पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया.
32 तालाबों के जीर्णोद्धार का हो रहा कार्य
जल, जीवन, हरियाली के तहत बताया गया कि जिला में एक एकड़ से अधिक रकबा के कुल 284 तालाब है. सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं के जीर्णोद्धार योजना के अंतर्गत लघु सिचाई विभाग द्वारा 32 तालाबों पर कार्य करवाया जा रहा है. जिसमें से 02 का कार्य पूर्ण हो गया है. एक एकड़ से कम तालाबों की संख्या 574 है. इनमें से ग्रामीण कार्य अभिकरण के द्वारा 90 पर कार्य करवाया गया है. जिला में आहरों की संख्या 579 है. इनमें से 187 पर जीर्णोद्वार का कार्य प्रारंभ करवाया गया है. जिनमें से 69 पर कार्य पूर्ण भी हो गया है. जिले में पइनों की संख्या 189 है. इनका भी जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है. शौचालयों का भुगतान एक माह के अंदर करने का फरमान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण एवं निर्मित शौचालयों की जियो टैगिग के पश्चात भुगतान एक महीने के अंदर करवाने का सख्त निर्देश दिया गया. वहीं, आपदा विभाग के प्रभारी को आपदा से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 24 घंटे के अंदर सरकारी सहायता राशि उपलब्घ कराने का निर्देश दिया गया. सभी बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया गया कि इस तरह की घटना होने पर तुरंत सूचना दें.
0 Comments