विधायक के प्रयास से हुआ है स्टेशन रोड का निर्माण: विधायक प्रतिनिधि

इसका असर हुआ कि रामरेखा घाट रोड के साथ ही नया बाजार और पुराना बाइपास रोड के निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई. उन्होंने बताया है कि सड़क निर्माण की स्वीकृति में कार्यपालिका का नहीं बल्कि विधायिका का ही योगदान है. 

- सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के प्रतिनिधि ने प्रेस बयान, जारी कर दिया स्पष्टीकरण
- बताया, कार्यपालिका का काम केवल क्रियान्वयन करना, पहल करना नहीं

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया है कि नगर के स्टेशन रोड के चौड़ीकरण के संदर्भ में यह खबर प्रकाशित हुई है कि, जिला पदाधिकारी अमन समीर के प्रयास से स्टेशन रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि बक्सर के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने स्टेशन रोड से लेकर रामरेखा घाट, पीपी रोड के साथ ही नया बाजार, पुराना बाइपास रोड के चौड़ीकरण के लिए वर्ष 2017 के जून महीने में सदन में आवाज उठाई थी. इसके लिए 27 जून 2017 को सूबे के पथ निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिखा गया था और सड़क को वार्षिक कार्य योजना में शामिल करने की अनुशंसा की गई थी. विधायक ने खुद पहल कर वित्तीय वर्ष 2018 की वार्षिक कार्य योजना में इस सड़क को शामिल करवाया था. 

उन्होंने बताया कि विधायक ने 30 नवंबर 2017 को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान यह मसला रखा था. इसका असर हुआ कि रामरेखा घाट रोड के साथ ही नया बाजार और पुराना बाइपास रोड के निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई. उन्होंने बताया है कि सड़क निर्माण की स्वीकृति में कार्यपालिका का नहीं बल्कि विधायिका का ही योगदान है. 











Post a Comment

0 Comments