128 वें ऐतिहासिक भाषण दिवस पर याद आएं स्वामी विवेकानंद ..

कहा कि स्वामी जी ने आज के ही दिन धर्म संसद में भारत की गौरव गाथा व अनूठी संत परम्परा का व्याख्यान किया था जिससे पूरे अमेरिका में भारतीय सभ्यता का अनूठा  प्रभाव पड़ा, जिसके बाद स्वामी जी का वहा जो सम्मान हुआ वो अविस्मरणीय है.


- भाषण दिवस के मौके पर युवाओं ने वर्चुअल संगोष्ठी का किया आयोजन
- स्वामी विवेकानंद पर आधारित गीत गाकर कार्यक्रम में युवाओं ने लगाए चार-चांद


बक्सर टॉप न्यूज़, स्वामी विवेकानंद जी के 128 वीं ऐतिहासिक भाषण दिवस के अवसर पर जिले के महाविद्यालयीन छात्र कार्य  विभाग ने एक वर्चुवल संगोष्ठी का आयोजन किया. जिस  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संघ के सह प्रांत कार्यवाह राजेन्द्र प्रसाद ने स्वामी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी जी ने आज के ही दिन धर्म संसद में भारत की गौरव गाथा व अनूठी संत परम्परा का व्याख्यान किया था जिससे पूरे अमेरिका में भारतीय सभ्यता का अनूठा  प्रभाव पड़ा, जिसके बाद स्वामी जी का वहा जो सम्मान हुआ वो अविस्मरणीय है. सम्मेलन से पूर्व जो लोग "ये भगवाधारी क्या बोलेगा?" यह कह हंसी उड़ा रहे थे, वहीं अमेरिकी भाइयों और बहनों के शब्द से ही भाव विभोर हो गए. 

कार्यक्रम की शुरुआत के  पूर्व  में नगर शारीरिक प्रमुख राहुल कुमार ने "जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व  गगन, वहीं प्रेरणा पुंज हमारे, स्वामी पूज्य विवेकानंद.." गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक देश पांडेय ने किया. संगोष्ठी में प्रांत के विद्यार्थी प्रमुख अजीत, जिला प्रचारक अंशुमान, नगर बाल कार्य प्रमुख गौरव कुमार, विशाल कुमार, बृजराज,  जयशंकर, गौतम राय, विकास जी अभिजीत,  रजनीश, राहुल रंजन,  निमेष कुमार , राजू पांडेय समेत पचास युवा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.













Post a Comment

0 Comments