भाइयों की मंगल कामना के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया भाई दूज का पर्व ..

बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर गोबर की आकृति बनाकर दीप, कपूर, अगरबत्ती पुष्प आदि अर्पित कर पूजा-अर्चन किया. नगर के अम्बेडकर चौक, सिविल लाइंस, सोहनी पट्टी, नया बाजार, पांडेय पट्टी सहित कई अन्य मोहल्लों में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक  मनाया गया.


- नगर के कई मुहल्लों में निभाई  गई गोधन कूटने की परंपरा
- भाइयों की लंबी उम्र की बहनों ने की कामना
            
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक भैया दूज का पर्व जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक रूप से श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया. स्नेह, त्याग और समर्पण के प्रतीक यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को मनाया जाता है. 



बहनों ने पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर गोबर की आकृति बनाकर दीप, कपूर, अगरबत्ती पुष्प आदि अर्पित कर पूजा-अर्चन किया. नगर के अम्बेडकर चौक, सिविल लाइंस, सोहनी पट्टी, नया बाजार, पांडेय पट्टी सहित कई अन्य मोहल्लों में भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक  मनाया गया.



बहनों ने गीत और सोहर गाकर भाई दूज के पर्व की महत्ता पर चर्चा की. पूजन के बाद बजरी और नारियल को कूटा. बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनके लंबी उम्र की कामना की. नारियल का गोला, पान और मिठाइयां खिलाकर भाइयों को आशीर्वाद दिया. वहीं, भाइयों ने अपने बहनों के लिए उपहार भेंट कर  रक्षा का संकल्प लिया. ससुराल में बसी बहनों ने भाई को आमंत्रित कर हर्ष पूर्वक बजरी, नारियल और मिठाई का प्रसाद खिलाया.













Post a Comment

0 Comments