सरेंजा विवाद: घायल का आरोप, डीएम से अनियमितता की शिकायत पर शराब के नशे में मुखिया ने किया जानलेवा हमला ..

बताया है कि दो माह पूर्व उन्होंने पंचायत में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता को लेकर जिला पदाधिकारी के यहां शिकायत की थी. इसी बात को लेकर मुखिया रमेश राय उनसे नाराज चल रहे थे, जिसको लेकर उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. गुड्डू ने कहा कि, जिस वक्त मुखिया ने उन पर हमला किया वह शराब के नशे में थे. 




- सरेंजा में आपसी विवाद में आमने-सामने आ गए थे मुखिया तथा स्थानीय समाजसेवी
- मुखिया के द्वारा सड़क पर दिया गया धरना, तकरीबन 3 घंटे तक जाम रहा बक्सर कोचस मुख्य मार्ग


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव में मुखिया रमेश राय उर्फ पिंटू तथा स्थानीय समाजसेवी गुड्डू राय के बीच में हुई हिंसक झड़प मामले में घायल गुड्डू राय को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. उधर एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा एसडीपीओ गोरख राम की पहल पर तकरीबन तीन घंटे के बाद कोचस-बक्सर मुख्य मार्ग के सड़क जाम को खत्म कराया गया. 



इलाज के लिए जाने के दौरान गुड्डू राय ने मीडिया कर्मियों के समक्ष दिए अपने बयान में बताया है कि दो माह पूर्व उन्होंने पंचायत में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता को लेकर जिला पदाधिकारी के यहां शिकायत की थी. इसी बात को लेकर मुखिया रमेश राय उनसे नाराज चल रहे थे, जिसको लेकर उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. गुड्डू ने कहा कि, जिस वक्त मुखिया ने उन पर हमला किया वह शराब के नशे में थे. प्रशासन के द्वारा यदि शराब पीने की जांच कराई जाए तो उनके नशे में होने की पुष्टि हो जाएगी.




इतना ही नहीं जब वह मामले को लेकर राजपुर थाने में आवेदन देने के लिए जा रहे थे तो मुखिया ने उन्हें रोक लिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से करीब 4 राउंड हवाई फायरिंग की. हालांकि, बाद में वह किसी तरह थाने पहुंचे और उन्होंने अपना आवेदन दिया. जिसके बाद उन्होंने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया. जिसके बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि, मुखिया एक दबंग किस्म के व्यक्ति है तथा वह बार-बार यह धमकी देते हैं कि कोई उनका क्या बिगाड़ लेगा? हालांकि, पंचायत में किए गए कार्यों की खराब गुणवत्ता के विषय में उन्होंने जो शिकायत की थी उसके आलोक में जांच कर यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, किस प्रकार सरकार की सात निश्चय योजना तथा अन्य सरकारी योजनाओं में अनियमितता बरती गई है.

कहते हैं एसपी:

मामले में दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आलोक में उचित कार्यवाही की जाएगी. दोषी कोई भी हो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

नीरज कुमार सिंह,
एसपी, बक्सर








Post a Comment

0 Comments