चौथे राउंड में शम्भू को भारी बढ़त, बक्सर में एनडीए आगे, डुमराँव में माले को बढ़त, राजपुर में विश्वनाथ ..

जैसे-जैसे मतगणना के रुझान सामने आ रहे हैं वैसे वैसे प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की बेचैनी भी बढ़ रही है. सभी मतगणना के हर राउंड के परिणाम जाने जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. बक्सर से बाहर रहने वाले लोग भी सभी विधानसभा के परिणाम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. पल-पल बदलते परिदृश्य ने कभी खुशी कभी गम वाला माहौल बना हुआ है.


- हर राउंड  का चुनाव परिणाम जानने के लिए बेचैन है प्रत्याशी व समर्थक
- बक्सर के बाहर रहने वाले लोग भी मतगणना का परिणाम जानने को उत्सुक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तीसरे राउंड में बक्सर विधानसभा के प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी को  6821 मत कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी को 4455 मत रालोसपा के निर्मल कुशवाहा को 885 मत मिले हैं.वहीं,  राजपुर में महागठबंधन प्रत्याशी विश्वनाथ राम से आगे चल रहे हैं जबकि, दूसरे नंबर पर एनडीए प्रत्याशी संतोष निराला हैं. विश्वनाथ राम को 2270 तथा संतोष कुमार निराला को 1563 मत मिले हैं. वही ब्रह्मपुर से शम्भू काफी आगे हैं. ब्रह्मपुर में चौथे राउंड में शंभू नाथ यादव काफी आगे चल रहे हैं. 10,940 मत मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर हुलास पांडे को 4145 जय राज को 2560 मत मिले हैं.  डुमराँव विधानसभा में माले प्रत्याशी अजीत  तीसरे राउंड में 1100 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि, दूसरे नंबर पर एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा हैं. 

जैसे-जैसे मतगणना के रुझान सामने आ रहे हैं वैसे वैसे प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की बेचैनी भी बढ़ रही है. सभी मतगणना के हर राउंड के परिणाम जाने जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. बक्सर से बाहर रहने वाले लोग भी सभी विधानसभा के परिणाम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. पल-पल बदलते परिदृश्य ने कभी खुशी कभी गम वाला माहौल बना हुआ है.


















Post a Comment

0 Comments