टीकाकरण के बाद भी 45 दिनों तक सतर्कता आवश्यक : डीएम

उन्होंने बताया कि टीके का दो डोज दिया जाना है. प्रथम डोज के 28 दिनों के पश्चात दूसरा डोज दिया जाएगा. द्वितीय डोज के बाद पन्द्रह दिन तक पूरी सतर्कता से चिकित्सकीय परामर्श का अनुपालन करना होगा. इस प्रकार कुल लगभग 45 दिनों तक सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. 




- जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बोले डीएम, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित
- डीएम ने बताया, वैक्सीनेशन के दौरान हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी मेडिकल टीम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीनेशन हेतु गठित जिला टॉस्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई. बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएम ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु प्रथम फेज का टीकाकरण 16 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हो जाएगा. उन्होंने बताया कि टीके का दो डोज दिया जाना है. प्रथम डोज के 28 दिनों के पश्चात दूसरा डोज दिया जाएगा. द्वितीय डोज के बाद पन्द्रह दिन तक पूरी सतर्कता से चिकित्सकीय परामर्श का अनुपालन करना होगा. इस प्रकार कुल लगभग 45 दिनों तक सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. टीका लेने के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर तथा साफ-सफाई का ध्यान रखना नितांत आवश्यक होगा. 



उन्होंने बताया कि टीकाकरण से संबंधित पूरी प्रक्रिया का ड्राई रन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. इसमें सरकारी एवं निजी संस्थान के चिकित्सक, नर्सिग स्टॉफ, आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एम्बुलेंस कर्मी, स्वास्थ्य सफाई कर्मी एवं स्वास्थ्य संस्थान के अन्य सेवा प्रदाता को टीका दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि टीका पूर्णतः सुरक्षित है. फिर भी एक लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर समस्या का समाधान हो सकेगा. इसके अतिरिक्त एक्सप्रेशन के दौरान भी चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी. इतना ही नहीं सिविल सर्जन भी लगातार सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. 




16 जनवरी को प्रथम दिवस के लिए कुल 07 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया जाना है. जिसमें बक्सर सदर प्रखण्ड के अंतर्गत सदर अस्पताल, जी.एन.एम. स्कूल, सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं माँ शिवरात्रि हेल्थ अस्पताल शामिल हैं. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावानगर, ब्रह्मपुर एवं डुमराँव में भी टीकाकरण प्रारम्भ किया जाएगा. सत्र के संचालन हेतु सभी जगह टीम का गठन किया गया है. जिसमें टीकाकर्मी के अलावा पुलिसकर्मी, डाटा सहायक/आइटी, आँगनबाड़ी अथवा आशा कार्यकर्ता एवं वॉलेन्टीयर भी रहेंगे. सत्र के संचालन हेतु हर सत्र स्थल पर तीन कमरों को चिन्हित किया गया है. इसमें प्रथम प्रतीक्षा कक्ष, द्वितीय टीकाकक्ष एवं तृतीय अवलोकन कक्ष रहेगा. प्रत्येक टीकाकर्मी के साथ एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्युनाइज़ेशन किट भी दिया गया है. इससे संबंधित प्रशिक्षण ए.एन.एम.को दिया गया है. 

मौके पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला टॉस्क फोर्स के सदस्य एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुडे़ प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सगणों को प्रथम फेज के टीकाकरण के शुरूआत के लिए सभी आवश्यक तैयारी ससमय पूर्ण कर लेने को कहा गया. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं जिला टॉस्क फोर्स के सभी सदस्य उपस्थित थे.






Post a Comment

0 Comments