नदांव में गूंजा देशभक्ति का स्वर, याद किए गए पुलवामा शहीद ..

युवाओ ने जब काफ़ी देर तक वीर शहीद अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारे लगाएं तो कार्यक्रम देख रहे लोगों की आँखे नम हो गयी. कार्यक्रम में नदांव के साथ-साथ आसपास के गाँव जगदीशपुर, पंडितपुर व जासो के युवा उपस्थित रहे. 








- नदांव में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
- कई गांवों के युवाओं ने मोमबत्तियां जलाकर किया नमन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा." ऐसा ही कुछ उस वक्त महसूस हुआ जब पूरे देश सहित जिले में भी पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को याद किया गया. सदर प्रखंड के नदांव गांव में युवाओ ने कैंडल जलाकर पुलवामा के शहीदों को नमन किया.


युवाओ ने जब काफ़ी देर तक वीर शहीद अमर रहे, भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारे लगाएं तो कार्यक्रम देख रहे लोगों की आँखे नम हो गयी. कार्यक्रम में नदांव के साथ-साथ आसपास के गाँव जगदीशपुर, पंडितपुर व जासो के युवा उपस्थित रहे. युवाओं ने बताया कि कोरोना की वजह से कार्यक्रम वृहद पैमाने पर नहीं आयोजित किया गया.












Post a Comment

0 Comments