चूल्हे की चिंगारी ने छीना गरीबों का आशियाना, लाखों की संपत्ति राख ..

चूल्हे की चिंगारी नेे गांव के तीन गरीब परिवारों का आशियाना जलाकर खाक कर दिया. इस अगलगी में स्थानीय निवासी दारोगा मल्लाह, संजय मल्लाह एवं रास बिहारी मल्लाह के घरों की तकरीबन एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है. 

 




- सिमरी थाना क्षेत्र के सही यार गांव का है मामला
- अंचलाधिकारी ने कहा पीड़ित परिवारों को दी जाएगी सरकारी सहायता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही अगलगी की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं. सिमरी अंचल के सहियार गांव में सोमवार की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे चूल्हे की चिंगारी नेे गांव के तीन गरीब परिवारों का आशियाना जलाकर खाक कर दिया. इस अगलगी में स्थानीय निवासी दारोगा मल्लाह, संजय मल्लाह एवं रास बिहारी मल्लाह के घरों की तकरीबन एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है. 

बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना के सामने आते ही तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि, राजस्व कर्मचारी की जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाएगी.










Post a Comment

0 Comments