बेरोजगारी की मार से बढ़ा पलायन, 1 दिन में 1142 यात्रियों का रिजर्वेशन ..

बताया जा रहा है कि रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर रिजर्वेशन कराने के लिए रात से ही नंबर लगा दिया जा रहा है. लोग भोजन आदि कर स्टेशन पर पहुंचते हैं और रिजर्वेशन काउंटर की लाइन में ही चादर आदि बिछा कर सो जाते हैं. बताया यह भी जा रहा है कि रिजर्वेशन कराने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दलाल भी काफी सक्रिय हो गए हैं.





- दिल्ली, मुंबई तथा हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की ज्यादा है संख्या
- जिले में रोजगार मुहैया कराने के प्रशासनिक दावों की भी निकल रही हवा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉकडाउन के नियमों में छूट मिलने के बाद तथा जिले में रोजगार नहीं मिलने के कारण काफी संख्या में लोगों का पलायन शुरू हो गया है. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर जहां रिजर्वेशन काउंटर पर अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है वहीं, दूसरी तरफ रेलवे के राजस्व में भी काफी उछाल आया है. बताया जा रहा है कि, पिछले 20 दिनों के अंदर रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन तकरीबन 1200 रेलयात्री दूसरे राज्यों में जाने के लिए रिजर्वेशन करा रहे हैं. ऐसे में हर हाथ को रोजगार देने के प्रशासनिक दावों की भी पोल खुलती नजर आ रही है.




रिजर्वेशन काउंटर पर रात से ही नंबर लगा दे रहे हैं लोग:

बताया जा रहा है कि रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर रिजर्वेशन कराने के लिए रात से ही नंबर लगा दिया जा रहा है. लोग भोजन आदि कर स्टेशन पर पहुंचते हैं और रिजर्वेशन काउंटर की लाइन में ही चादर आदि बिछा कर सो जाते हैं. बताया यह भी जा रहा है कि रिजर्वेशन कराने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दलाल भी काफी सक्रिय हो गए हैं.

1 दिन में बिके 5 लाख रुपये के टिकट:

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 4 लाख 99 हज़ार 665 रुपये के रिजर्वेशन टिकट बेचे गए. जिसमें 600 रिजर्वेशन टिकट पर 1142 पैसेंजर में अपनी यात्रा की. बताया जा रहा है कि, सभी रिजर्वेशन टिकट दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों के लिए कराए गए थे.

लोकल पैसेंजर की भी बढ़ी संख्या:

रिजर्वेशन काउंटर पर लोगों की बढ़ती भीड़ के साथ-साथ लोकल पैसेंजर ट्रेन में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है. 1 माह पूर्व तक जहां 25 से 30 हज़ार रुपये के पैसेंजर ट्रेन का टिकट बेचे जा रहे थे वहीं, अब 1 लाख रुपये तक की राजस्व लोकल पैसेंजर ट्रेन के टिकट से प्राप्त हो रही है. इसके अतिरिक्त रेलयात्रियों से किए गए जुर्माने आदि की राशि को इसमें जोड़ लें तो यह राशि ढाई लाख रुपये प्रतिदिन से ज्यादा हो जा रही है. बुकिंग सुपरवाइजर ए.एच. खान बताते हैं कि गुरुवार को लोकल पैसेंजर ट्रेन के टिकट से प्राप्त राजस्व यात्रियों के टिकट तथा जुर्माने की राशि मिला कर 2 लाख 62 हज़ार 688 रुपये की आमदनी हुई है.

कहते हैं अधिकारी:

रेल यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बाहर जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ लोकल यात्रियों की ऐसे में रेलवे को राजस्व की भी बढ़ोतरी हो रही है.

ए. एच. खान
रेलवे बुकिंग सुपरवाइजर






Post a Comment

0 Comments