सदर अस्पताल बक्सर में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो गया है, जिससे 40 बेड को पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी तथा साथ ही सदर अस्पताल में 1 हज़ार एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही प्रारंभ होगा. जिससे 73 बेड को पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी.
- जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया 6 हज़ार 551 हेक्टेयर फसल की क्षति
- मनरेगा से तालाबों का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगे ग्रामीण हाट
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में दिन में 11:30 बजे से आयोजित हुई. सर्वप्रथम बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने बताया कि पूर्व में की गई. 2018 की जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक का अनुपालन पूर्ण कर लिया गया है.
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा नाव, तिरपाल, पशु चारा के उपलब्धता के संबंध में प्रश्न किया गया. जिस पर अंचलाधिकारी बक्सर ने बताया कि 151 तिरपाल बाँटे जा चुके है. शेष जगहों पर जरूरत के अनुसार तिरपाल दिया जा रहा है. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पशु चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसे जरूरत के जगहों पर पहुँचाया जा रहा है. सभी जगहों पर जहाँ नाव संचालन की जरूरत है वहाँ नाव उपलब्ध करा दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 6 हज़ार 551 हेक्टेयर फसल क्षति का आकलन किया गया है. शेष जगहों का आकलन किया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया कि विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन करना सुनिश्चित करें.
मनरेगा के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड के दो तालाबों का सौन्दर्यीकरण एवं एक-एक रूलर हॉट बनाया जा रहा है. माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग-सह-प्रभारी मंत्री बक्सर के द्वारा निदेश दिया गया कि सभी जीविका दीदियों का टीकाकरण करायें एवं टीका एक्सप्रेस का भी प्रयोग इस कार्य हेतु करें. जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि उर्वरक अधिक मूल्य पर न बिके इसके लिए जीरो ट्रॉलरेन्स की नीति अपनाई जा रही है. विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग-सह-प्रभारी मंत्री बक्सर के द्वारा ज्यादा बिल के संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि शहरी शिकायत एक सप्ताह में एवं ग्रामीण क्षेत्र की शिकायत 15 दिनों में त्वरित गति से निष्पादन कराया जाता है.
बिजली बिल में सुधार के लिए एक टोल फ्री नम्बर 1912 है जिस पर उपभोक्ता अपना कंज्यूमर नम्बर बताकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि डोर-टू-डोर सर्विस के अन्तर्गत 354 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है। रेलवे स्टेशन पर 24X7 एन्टीजेन्ट टेस्ट किया जा रहा है. 6 हज़ार 348 हेल्थ केयर वर्कर को पहला डोज एवं 5 हज़ार 31 को दूसरा डोज दिया जा चुका है.
डी.पी.एम. के द्वारा बताया गया कि 140 ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर ,14 बी आई पी ए पी ऑक्सीजन सिलेंडर डी टाइप 95 और बी टाइप 205 उलब्ध हैं. ई-संजीवनी (टेली मेडिसीन) के द्वारा 5 हज़ार 197 लोगों को परामर्श की सुविधा दी गई है तथा ई-संजीवनी ओ.पी.डी. 3 हज़ार 904 लोगों ने अद्यतन अपलोड किया है. जिसके माध्यम से 246 व्यक्तियों ने परामर्श लिया है. आर.टी.पी.सी.आर. लैब कुछ दिनों में शुरू कर दिया जायेगा तथा सिटी स्कैन की सुविधा भी कुछ दिनों में प्रांरभ हो जाएगी. तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए कोविड डेडिकेटेड 20 बेड तैयार किया गया है तथा डॉक्टर एवं स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जा रही है. सदर अस्पताल बक्सर में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो गया है, जिससे 40 बेड को पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी तथा साथ ही सदर अस्पताल में 1 हज़ार एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट जल्द ही प्रारंभ होगा. जिससे 73 बेड को पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी.
बैठक समाप्ति के बाद पंजाब नेशनल बैंक के हरियाली मिशन के तहत बक्सर समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य मंत्री मंत्री मंगल पांडेय, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी तथा राजपुर विधायक विश्वनाथ राम जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा पौधारोपण किया गया. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए विधान परिषद सदस्य अवधेश नारायण सिंह, प्रभारी सचिव-सह-प्रधान सचिव खान विभाग भी जुड़े इसके अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे. इसके पूर्व मंत्री के द्वारा इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटी सेंटर का भ्रमण किया गया साथ ही मंत्री एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा आईटी सेंटर में पौधरोपण का भी कार्य किया गया.
0 Comments