वीडियो: हाथ में झाड़ू व कुदाल लेकर शिक्षा विभाग की दशा सुधारने निकले नए शिक्षा पदाधिकारी ..

उन्होंने बताया कि शिक्षकों का लंबित वेतन का जल्द भुगतान भी उनकी प्राथमिकता में है. ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से डीपीओ स्थापना को वित्तीय अधिकार देने का अनुरोध किया है ताकि जल्द से जल्द वेतन भुगतान हो सके.

 







- शिक्षक नियोजन में दिव्यांगों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के नाती पोतों को शामिल करने की कही बात
- शिक्षकों के लंबित वेतन को जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए प्रयास शुरु

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के नए शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण ने प्रभार ग्रहण करने के साथ ही यह संदेश दिया है कि वह हर तरह से विभाग को चमकाने का काम करेंगे. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के साथ ही जवाहर मध्य विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया. उन्होंने खुद कुदाल उठाकर साफ-सफाई शुरू कर दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को साफ-सफाई करता देख सभी शिक्षक भी उनका साथ देने में जुट गए. बाद में अपने संदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आगामी 17 अगस्त से सभी प्रारंभिक विद्यालय खोले जाने हैं. ऐसे में काफी दिनों से बंद रहने के कारण विद्यालय में काफी गंदगी फैली है. विद्यालय चूंकि शिक्षा का मंदिर होता है. ऐसे में सभी को इस मंदिर को साफ-सुथरा रखने की जवाबदेही लेनी चाहिए. ऐसे में उन्होंने स्वयं स्वच्छता अभियान चलाकर यह संदेश दिया कि सभी मिलजुल कर विद्यालय परिसर के साफ-सफाई करें और आगामी 17 तारीख से विद्यालयों को खोले जाने की तैयारी पूरी कर ले. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उन्होंने शिक्षक नियोजन को भी अपनी प्राथमिकता बताया. 


उन्होंने बताया कि जिले में दिव्यांग अभ्यर्थी, स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोते आदि को नियोजन में चिन्हित नहीं किया गया था. ऐसे में उन्होंने स्थगन आदेश निकाला है. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शिक्षकों का लंबित वेतन का जल्द भुगतान भी उनकी प्राथमिकता में है. ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से डीपीओ स्थापना को वित्तीय अधिकार देने का अनुरोध किया है ताकि जल्द से जल्द वेतन भुगतान हो सके.

नैतिक मूल्यों के विकास पर बल:

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी बातों से यह स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों में नैतिक मूल्यों का विकास किया जाएगा. उन के माध्यम से बच्चों में भी नैतिक मूल्यों का विकास होगा.

शिक्षक संघ के नेताओं तथा शिक्षकों ने किया स्वागत:

शिक्षक संघ के नेता डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह तथा अन्य शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही उन्होंने यह आशा जताई कि वह शिक्षकों के समस्याओं  का त्वरित निदान करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे.


वीडियो:









Post a Comment

0 Comments