इफ्फको मैनेजर से पौने 2 लाख रुपये की लूट ..

बगेन- डुमराँव मुख्य मार्ग पर मनपा पुल के समीप एक अपाचे बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पहले उनकी बाइक का ओवरटेक किया फिर उन्हें रोककर हथियार का भय दिखाते हुए उनके बैग में रखे हुए 1 लाख 73 हज़ार रुपये की लूट लिए और फिर हथियार लहराते हुए भाग निकले. 

 





- मुरार थाना क्षेत्र के मनपा पुल पर अपराध कर्मियों ने दिया घटना को अंजाम
- पूर्व में भी मनपा पुल पर हो चुकी है लूट की वारदात

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने इफ्फको के मैनेजर से तकरीबन पौने 2 लाख रुपयों की लूट कर ली है. घटना मुरार थाना क्षेत्र के मनपा पुल के समीप शाम तकरीबन 4:30 बजे की है. 


बताया जा रहा है कि इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब प्रबंधक बाइक पर सवार होकर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव अरिआंव लौट रहे थे. इसी बीच बगेन-डुमराँव मुख्य मार्ग पर मनपा पुल के समीप एक अपाचे बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करते हुए हथियार का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी उदय नारायण सिंह के पुत्र चंदन कुमार रघुनाथपुर स्थित इफ्फको कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. शनिवार की शाम को वह ऑफिस से कामकाज निपटा कर वह अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बगेन- डुमराँव मुख्य मार्ग पर मनपा पुल के समीप एक अपाचे बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने पहले उनकी बाइक का ओवरटेक किया फिर उन्हें रोककर हथियार का भय दिखाते हुए उनके बैग में रखे हुए 1 लाख 73 हज़ार रुपये की लूट लिए और फिर हथियार लहराते हुए भाग निकले. बाद में लूट का शिकार हुए व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचे और अपनी व्यथा बताई. मामले में मुरार थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.  बता दें कि पूर्व में भी इसी जगह पर बाइक सवार अपराध कर्मियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.






Post a Comment

0 Comments