उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रो के समान होता है. साथ ही पेड़-पौधे हमारे जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने में अहम भूमिका अदा करते है. इस दृष्टिकोण से सभी लोगो को पौधारोपण करना चाहिए. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
- आत्मा परियोजना निदेशक ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
- कहा, पर्यावरण संरक्षण जरूरी, एक वृक्ष सौ पुत्र समान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड स्थित संयुक्त कृषि भवन के परिसर में दिन रविवार को 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के वर्षगांठ पर झंडोतोलन उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक,आत्मा मनोज कुमार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया. इस मौके पर डीइओ ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण भविष्य के खतरे की घंटी है. इस परिस्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने हेतु प्रयासरत रहना होगा. इसी बात के मद्देनजर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि विभाग के सभी कर्मियों द्वारा संयुक्त कृषि भवन के परिसर में पौधारोपण किया गया. आगे उन्होंने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रो के समान होता है. साथ ही पेड़-पौधे हमारे जीवन में सकारात्मक उर्जा का संचार करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने में अहम भूमिका अदा करते है. इस दृष्टिकोण से सभी लोगो को पौधारोपण करना चाहिए. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
मौके पर मौजूद आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में पेड़-पौधों के अनियंत्रित कटाई हो रही है. इस परिस्थिति में प्रत्येक लोगो को जागरूक करते हुए प्रति व्यक्ति अत्यधिक पौधारोपण की जवाबदेही तय करते हुए पौधा लगाना दिनचर्या में शामिल करना होगा, तभी हम वसुंधरा की सुन्दरता को कायम रखते हुए पर्यावरण को संरक्षित कर सकते है. पौधरोपण कार्यक्रम का समन्वय आत्माकर्मी रघुकुल तिलक एवं चन्दन कुमार सिंह द्वारा किया गया. मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण गिरिराज कुमार, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण प्रियंका कुमारी, सहायक निदेशक, उद्यान सुपर्णा सिन्हा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने-अपने विचार रखे. इस मौके पर मापतौल पदाधिकारी,भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम दयाल सिंह, परवेज आलम, आत्मा के प्रभारी उप परियोजना निदेशक विकास कुमार राय, कृषि विभाग के कर्मी संतोष कुमार ओझा, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, विकास कुमार,आनंद कुमार, आत्माकर्मी बालाजी, दीपक कुमार, त्रिपुरारी शरण सिन्हा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
0 Comments