जिले के लाल कृष्णकांत को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक ..

देश के कोने-कोने में तैनात पुलिस अधिकारियों को आंतरिक सुरक्षा की पाठ पढ़ाने वाले कमांडेंट के के पांडेय राजस्थान के माउंट आबू स्थित आंतरिक सुरक्षा अकादमी में प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जाने जाते हैं. 




- देश की आंतरिक सुरक्षा मैं तैनात है सीआरपीएफ के कमांडेंट
- अब तक 7 बार मिल चुका है राष्ट्रपति से पदक

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के एक और सपूत को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. देश की आंतरिक सुरक्षा अकादमी में तैनात सीआरपीएफ के कमांडेंट कृष्ण कांत पांडेय को राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किए गए. देश के कोने-कोने में तैनात पुलिस अधिकारियों को आंतरिक सुरक्षा की पाठ पढ़ाने वाले कमांडेंट के के पांडेय राजस्थान के माउंट आबू स्थित आंतरिक सुरक्षा अकादमी में प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जाने जाते हैं. यह जानकारी देते हुए कृष्णकांत ने बताया कि यह पदक मिलने से उनको गौरव महसूस हो रहा है.

ओरा गांव के हैं निवासी, जिले से ही पूरी की थी प्रारंभिक शिक्षा:

15 जनवरी 1969 को बक्सर जिले ओरा गाँव निवासी कैलाशाति पाण्डेय व भाग्यवती देवी के घर जन्मे कृष्णकांत पांडेय की प्रारम्भिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश मे हुई. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र में की डिग्री प्राप्त की. वर्ष 1994 में सीआरपीएफ में बतौर असिस्टेंट कमाण्डेंट के रूप में भर्ती होकर मणिपुर आसाम , जम्मू कश्मीर , छत्तीसगढ़ व झारखण्ड के उग्रवाद व दुर्गम क्षेत्रों में पूरे समर्पण व निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दी है , जहां आतंकवादी व नक्सल गतिविधियां अपने चरम सीमा पर थीं. लेकिन , अपने समर्पण व अनुकरणीय नेतृत्व के साथ अपना कर्तव्य निष्ठा का परिचय दिया. कमाण्डेट के रूप में पदोन्नति पर इन्हें छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अत्याधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 2 बटालियन की कमान सौंपी गई , जहां उन्होंने अपनी कर्मठता व कार्यकुशलता का परिचय देकर कई महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की.

खुशी का माहौल: 

सीआरपीएफ के कमांडेंट कृष्ण कांत पांडेय को राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से नवाजे जाने को लेकर घर परिवार में खुशी का माहौल है. राष्ट्रपति पदक से नवाजे जाने को पांडेय ने अपने मां, पिता व बुजुर्गों का आशीर्वाद बताया.  पत्नी अंजू पांडेय को जहां अपने पति की इस उपलब्धि पर पर गर्व है तो वहीं बेटे बैभव कृष्णा व बेटी समृद्धि कृष्ण को अपने पिता की बुलंदियों को छूने पर बेहद खुशी है.

26 वर्ष की सेवा में 7 बार मिला है उत्कृष्ट सेवा का पदक

अक्टूबर 2017 से लेकर 7 अगस्त 2021 तक सीआरपीएफ के देश में प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान आंतरिक सुरक्षा अकादमी माउंट आबू में आतरिक सुरक्षा तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का कुशलतापूर्वक संचालन किया. 26 वर्षों से अधिक केंद्रीय पुलिस बल की सेवा में समर्पित व प्रेरक सेवा का रिकार्ड रहा है. इनकी सेवाकाल के दौरान इन्हें सात बार सीआरपीएफ के महानिदेशक द्वारा डीजी डिस्क व प्रशस्ति पत्रों के साथ साथ उत्कृष्ट सेवा पदक से भी नवाजा जा चुका है. इस मौके पर अकादमी के निदेशक पुलिस महानिरीक्षक अरूण कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक डीएस राठौड़ व के थोमस जोब व अन्य अधिकारियों के द्वारा उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से नवाजे जाने पर बधाई दी है.








Post a Comment

0 Comments